ETV Bharat / city

BREAKING LIVE: घर से आठ साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ - Anil Kumar Khachi

today big breaking
हिमाचल की बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 10:55 PM IST

22:49 August 05

जंगली जानवर का आतंक

शिमला: जिला शिमला में जंगली जानवारों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है. जंगली जानवर अब छोटे बच्चों को घरों से उठा कर ले जाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला कनलोग से सामने आया है. कनलोग में 8 साल की एक बच्ची को तेंदुआ घर से उठा ले गया. परिजनों ने वन विभाग की इसकी सूचना दी है. बच्ची की तलाश की जा रही है.  

19:44 August 05

हिमाचल सरकार भारतीय हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार को 75 लाख रुपये इनाम देगी.

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जितने वाली भारतीय टीम के सदस्य वरुण कुमार को मुख्यमंत्री शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल का नाम भी रोशन किया है. प्रदेश सरकार ने वरुण कुमार को 75 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वरुण कुमार को नियमों के अनुसार इनाम के तौर पर धनराशि और अन्य सुविधाएं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कभी हॉकी स्टिक खरीदने के नहीं थे पैसे! आज डलहौजी के वरुण कुमार Hockey Team में बने जीत के भागीदार

19:09 August 05

राकेश कुमार बबली बन सकते हैं हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड के चेयरमैन

18:09 August 05

शिमला में संजौली ढली बाईपास चलौंठी में लैंडस्लाइड हुआ है. भूस्खलन के  कारण  वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. उपायुक्त मौके पर पहुंच गए हैं. सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जा रहा है.

13:02 August 05

मंडी में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

11:32 August 05

अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है.

Copy of notification.
नोटिफिकेशन की कॉपी.

शिमला: अनिल कुमार खाची (Anil Kumar Khachi) को हिमाचल प्रदेश का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. अनिल कुमार खाची वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे 1 जनवरी 2020 को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बने थे. 

22:49 August 05

जंगली जानवर का आतंक

शिमला: जिला शिमला में जंगली जानवारों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है. जंगली जानवर अब छोटे बच्चों को घरों से उठा कर ले जाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला कनलोग से सामने आया है. कनलोग में 8 साल की एक बच्ची को तेंदुआ घर से उठा ले गया. परिजनों ने वन विभाग की इसकी सूचना दी है. बच्ची की तलाश की जा रही है.  

19:44 August 05

हिमाचल सरकार भारतीय हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार को 75 लाख रुपये इनाम देगी.

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जितने वाली भारतीय टीम के सदस्य वरुण कुमार को मुख्यमंत्री शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल का नाम भी रोशन किया है. प्रदेश सरकार ने वरुण कुमार को 75 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वरुण कुमार को नियमों के अनुसार इनाम के तौर पर धनराशि और अन्य सुविधाएं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कभी हॉकी स्टिक खरीदने के नहीं थे पैसे! आज डलहौजी के वरुण कुमार Hockey Team में बने जीत के भागीदार

19:09 August 05

राकेश कुमार बबली बन सकते हैं हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड के चेयरमैन

18:09 August 05

शिमला में संजौली ढली बाईपास चलौंठी में लैंडस्लाइड हुआ है. भूस्खलन के  कारण  वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. उपायुक्त मौके पर पहुंच गए हैं. सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जा रहा है.

13:02 August 05

मंडी में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

11:32 August 05

अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है.

Copy of notification.
नोटिफिकेशन की कॉपी.

शिमला: अनिल कुमार खाची (Anil Kumar Khachi) को हिमाचल प्रदेश का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. अनिल कुमार खाची वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे 1 जनवरी 2020 को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बने थे. 

Last Updated : Aug 5, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.