शिमला: 17 सितम्बर को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे. स्वर्णिम हिमाचल के तहत विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा.
BREAKING LIVE: 17 सितम्बर को होगा विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र - लेटेस्ट न्यूज
17:16 August 26
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे.
11:46 August 26
विकास परियोजनाओं की सौगात
सरकाघाट/मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने सरकाघाट में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यस किए. सीएम जयराम ने तलाउ में 33/11 उप केंद्र का उद्घाटन किया. इसके बाद बलद्वाड़ा में ग्राम पंचायत नवाणी, कसमैला, धनालग चौक, जहमत तथा नरोला के लिए डैहर से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित खुडला-सारस-समलौण-कलथर सड़क, अप्पर भांबला से करेड़ डढवाण सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन किया.
सीएम जयराम ने सिंगल सर्कट एचटी लाईन 33/11 के उप केंद्र खुडला का शिलान्यास, अंबला गलू आंधरा हरवाण सड़क का शिलान्यास, सरकाघाट जल शक्ति मंडल के तहत विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत नरोला के लिए निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया.
17:16 August 26
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे.
शिमला: 17 सितम्बर को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे. स्वर्णिम हिमाचल के तहत विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा.
11:46 August 26
विकास परियोजनाओं की सौगात
सरकाघाट/मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने सरकाघाट में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यस किए. सीएम जयराम ने तलाउ में 33/11 उप केंद्र का उद्घाटन किया. इसके बाद बलद्वाड़ा में ग्राम पंचायत नवाणी, कसमैला, धनालग चौक, जहमत तथा नरोला के लिए डैहर से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित खुडला-सारस-समलौण-कलथर सड़क, अप्पर भांबला से करेड़ डढवाण सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन किया.
सीएम जयराम ने सिंगल सर्कट एचटी लाईन 33/11 के उप केंद्र खुडला का शिलान्यास, अंबला गलू आंधरा हरवाण सड़क का शिलान्यास, सरकाघाट जल शक्ति मंडल के तहत विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत नरोला के लिए निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया.