शिमला: प्रदेश सरकार ने 9 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें आईपीएस अधिकारी चारु शर्मा को एसडीपीओ बंजार लगाया गया है. इसके अलावा HPPS अधिकारी मनमोहन शर्मा को ASP विजिलेंस मंडी, सुरेन्द्र कुमार को SDPO नूरपुर, स्वेता ठाकुर को DSP विजिलेंस सोलन, संतोष कुमार शर्मा को DSP विजिलेंस बद्दी, अनिल कुमार-4 को DSP विजिलेंस ऊना, अनिल कुमार-5 को SDPO हरोली, विनय मिन्हास को DSP SDRF मंडी तैनात किया गया है. इसके अलावा वीरी सिंह को DSP 5वीं बटालियन महिला बस्सी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर है प्रतिबंध, लेकिन हाल कुछ ऐसा है