किन्नौर के रामनी गांव में बुधवार को करीब 2 बजे के आसपास गांव में आगजनी की घटना सामने आई है.
किन्नौर: जिला किन्नौर के रामनी गांव में बुधवार को करीब 2 बजे के आसपास गांव में आगजनी की घटना सामने आई है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के रामनी गांव में कुछ मकानों में आग लगी है और ग्रामीण इस आग पर काबू करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन की तरफ से भी मौके पर आगजनी पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को रवाना किया है, ताकि जल्दी से आग पर काबू पाया जा सके. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार अब तक रामनी गांव में चार से पांच मकान जलने की सूचना है और मौके पर पहुंचने के बाद ही आगजनी के नुकसान का पता किया जा सकता है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के रोगी कल्याण समिति के नामित सदस्य की शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने यह बयान दिया है.
हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों का निजी इस्तेमाल किए जाने के मामले की जांच की जाएगी. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के रोगी कल्याण समिति के नामित सदस्य की शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने यह बयान दिया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे.