कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते सप्ताह दंपति के साथ मारपीट मामले में कुल्लू पुलिस ने दो आरोपियों को क्लीनचिट दे दी है. पुलिस ने मारपीट मामले में चंद्रकिरण और राजकुमार को क्लीन चिट दे दी है. बीते सप्ताह जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते छरूडू में परसराम और उनकी पत्नी यूम नेगी के साथ खीमी राम और उसके कुछ साथियों के साथ द्वारा मारपीट की गई थी. जिससे दोनों ही बुरी तरह से घायल हुए थे.
मारपीट में घायल हुए युम नेगी का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, परसराम को इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया है. अब पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन करते हुए दो युवकों को क्लीन चिट दे दी है,जबकि चार अन्य आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया. जहां पर उन्हें 3 सितंबर तक का पुलिस रिमांड दिया गया है. चंद्रकिरण के परिजन सुभाष शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री से भी मिले थे और मांग रखी थी कि मारपीट में शामिल किए गए युवक चंद्रकिरण की निष्पक्षता से जांच की जाए. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में निष्पक्षता के साथ जांच की और अब पुलिस के द्वारा क्लीन चिट दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: सेब बागवानों के साथ सरकार ने किया धोखा, कुलदीप राठौर यहां धरना प्रदर्शन में हुए शामिल