ETV Bharat / city

भट्ठाकुफर फल मंडी में टाइडमैन सेब की हुई धमाकेदार एंट्री, नाशपाती ने भी किया कमाल - टाइड मैन सेब 2200 रुपये प्रति पेटी बिका सेब

शनिवार को शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी में टाइड मैन वैरायटी का सेब 2000 से 2200 रुपये प्रति पेटी बिका, जबकि नाशपाती की कीमत 2200 रुपये प्रति रही. ऐसे में सेब के अच्छे दाम मिलने से बागवान खुश नजर आ रहे हैं.

शिमला
shimla
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 4:20 PM IST

शिमला: जिला में सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है. ढली फल मंडी में बागवान अपने सेब लेकर पहुंच रहे है. शनिवार को भट्टाकुफर फल मंडी में टाइड मैन सेब की धमाकेदार एंट्री हुई है. सेब 2000 से 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि नाशपाती 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रही है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को स्पर सेब 4000 रुपये प्रति पेटी बिकी, जबकि स्पर सेब की अन्य वैरायटी 3200 और 3600 रुपये में बिकी. ऐसे में सेब के अच्छे दाम मिलने से बागवान बहुत खुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में बागवानों को सेब लेकर दिल्ली, चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अपने माल के दाम शिमला भट्टाकुफर में ही अच्छे मिलने लगे हैं.

वीडियो

फल मंडी महासचिव गिरीश चौहान ने बताया कि टाइड मैन वैरायटी का सेब 2000 से 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि नाशपाती 2200 रुपये प्रति पेटी बिका रही है. उन्होंने कहा कि सेब के दाम अच्छे मिलने से बागवानों की चिंता खत्म हो गई है, क्योंकि उनको अपने उत्पाद की कीमतों को लेकर परेशानी हो रही थी.

बागवानों ने बताया कि आज टाइड मैन वैरायटी के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जबकि बड़ी नाशपाती 2200 रुपये और हल्की नाशपाती 250 से 500 रुपये प्रति पेटी बिक रही है.

बनारस से आए सेब कोरोबारी समीर अहमद ने बताया कि उन्हें यहां पर मूलभूत सुविधाओ से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर पीने का पानी तक नहीं है, जिससे उन्हें 20 रुपये खर्च करके पानी की बोतल लेनी पड़ रही है. इसके अलावा फल मंडी में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: 4 महीने बाद शुरू होगी दिल्ली-भुंतर हवाई सेवा, 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान

शिमला: जिला में सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है. ढली फल मंडी में बागवान अपने सेब लेकर पहुंच रहे है. शनिवार को भट्टाकुफर फल मंडी में टाइड मैन सेब की धमाकेदार एंट्री हुई है. सेब 2000 से 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि नाशपाती 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रही है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को स्पर सेब 4000 रुपये प्रति पेटी बिकी, जबकि स्पर सेब की अन्य वैरायटी 3200 और 3600 रुपये में बिकी. ऐसे में सेब के अच्छे दाम मिलने से बागवान बहुत खुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में बागवानों को सेब लेकर दिल्ली, चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अपने माल के दाम शिमला भट्टाकुफर में ही अच्छे मिलने लगे हैं.

वीडियो

फल मंडी महासचिव गिरीश चौहान ने बताया कि टाइड मैन वैरायटी का सेब 2000 से 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि नाशपाती 2200 रुपये प्रति पेटी बिका रही है. उन्होंने कहा कि सेब के दाम अच्छे मिलने से बागवानों की चिंता खत्म हो गई है, क्योंकि उनको अपने उत्पाद की कीमतों को लेकर परेशानी हो रही थी.

बागवानों ने बताया कि आज टाइड मैन वैरायटी के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जबकि बड़ी नाशपाती 2200 रुपये और हल्की नाशपाती 250 से 500 रुपये प्रति पेटी बिक रही है.

बनारस से आए सेब कोरोबारी समीर अहमद ने बताया कि उन्हें यहां पर मूलभूत सुविधाओ से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर पीने का पानी तक नहीं है, जिससे उन्हें 20 रुपये खर्च करके पानी की बोतल लेनी पड़ रही है. इसके अलावा फल मंडी में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: 4 महीने बाद शुरू होगी दिल्ली-भुंतर हवाई सेवा, 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.