किन्नौर: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के खुलने के बाद प्रदेश में वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में सड़क हादसे भी होने शुरू हो गए हैं. जनजातीय जिला किन्नौर के निगुलसारी में एनएच-5 पर वीरवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार किन्नौर जिले के निगुलासरी में एनएच-5 पर एक बोलेरो कैंपर हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका पास ही के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें : रेड जोन से आने वाले लोगों को किया जाए संस्थागत क्वारंटाइन, SDM के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, घायलों में एक 27 वर्ष की युवती और एक 7 साल की बच्ची है. जिनका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें : कोरोना काल में फॉरेस्ट फायर से बची वन संपदा, 70 फीसदी कम हुई आग लगने की घटनाएं