शिमलाः जिला में चोरी की वारदातें लागातार सामने आ रही हैं. अब चोरों ने अपना निशाना मंदिरों को बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला रविवार रात सुन्नी तहसील की ग्राम पंचायत मंढोड़घाट में सामने आया, जहां मनसा देवी मंदिर में चोरों ने दान पात्र तोड़ दिया और नकदी लेकर फरार हो गए. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
शातिर चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के रिसीवर को भी खोल कर अपने साथ ले गए. चोरी का सुराग पुलिस को न लगे इसलिए शातिरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले तिरछा किया, उसके बाद इसका रिसिवर भी साथ ले गए. यह घटना रविवार रात को हुई है. मंदिर कमेटी की तरफ से पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी गई है.
इसी पंचायत क्षेत्र के वरगन स्थान पर जंगल में एक अन्य मंदिर से भी चोर दान पात्र से करीब 5 हजार की राशि चोरी करके ले गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा की सुन्नी में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले भी शिमला में कई मंदिरों में चोरी की वारदाते हुई हैं, कुछ मामलों में पुलिस चोरों को पकड़कर हवालात पहुंचा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः नगर परिषद हमीरपुर में बायो डाइवर्सिटी कमेटी की बैठक, पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा