ETV Bharat / city

IGMC में चोरी से मचा हड़कंप, शातिर ने महिला के उड़ाए 20 हजार - आईजीएमसी में चोरी मामला

आईजीएमसी में एक महिला के पर्स से 20000 रूपये चोरी हो गए. नेपाली मूल की महिला निशा पर्ची काउंटर पर बिल कटवा रही थी तभी किसी ने उसके पर्स से 20,000 रुपये चोरी किए गए.

Theft in IGMC, आईजीएमसी में चोरी
आईजीएमसी में चोरी
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:03 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. एक मामला सोमवार शाम को आया जब उपनगर टुटू से आईजीएमसी अपने बच्चे का इलाज करवाने आई नेपाली मूल की महिला के पर्स से 20,000 रुपये चोरी हो गए.

जानकारी के अनुसार, महिला के पास 10,000 नेपाली करंसी और 10,000 रुपये भारतीय करंसी के थे. महिला आईजीएमसी अपने बच्चे का इलाज करवाने आई थी. नेपाली मूल की महिला निशा पर्ची काउंटर पर बिल कटवा रही थी तभी किसी ने उसके पर्स से 20,000 रुपये चोरी कर लिए है.

महिला ने जब पर्स देखा तो उसका पर्स खाली था. पीड़िता ने मामले की शिकायत आईजीएमसी पुलिस चौकी में की. आईजीएमसी चौकी प्रभारी रमेश चौहान ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस के पास चोरी की शिकायत आई है.

बता दें कि बीते साल भी आईजीएमसी के वार्डों में चोरी के मामले सामने आए थे. इसको लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने अस्पताल में सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए थे. आईजीएमसी में तैनात सिक्योरटी गार्डों ने कई चोरों को रंगे हाथों पकड़ा था.

ये भी पढ़ें: टायर चोरी करते हुए शातिर CCTV कैमरे में कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. एक मामला सोमवार शाम को आया जब उपनगर टुटू से आईजीएमसी अपने बच्चे का इलाज करवाने आई नेपाली मूल की महिला के पर्स से 20,000 रुपये चोरी हो गए.

जानकारी के अनुसार, महिला के पास 10,000 नेपाली करंसी और 10,000 रुपये भारतीय करंसी के थे. महिला आईजीएमसी अपने बच्चे का इलाज करवाने आई थी. नेपाली मूल की महिला निशा पर्ची काउंटर पर बिल कटवा रही थी तभी किसी ने उसके पर्स से 20,000 रुपये चोरी कर लिए है.

महिला ने जब पर्स देखा तो उसका पर्स खाली था. पीड़िता ने मामले की शिकायत आईजीएमसी पुलिस चौकी में की. आईजीएमसी चौकी प्रभारी रमेश चौहान ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस के पास चोरी की शिकायत आई है.

बता दें कि बीते साल भी आईजीएमसी के वार्डों में चोरी के मामले सामने आए थे. इसको लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने अस्पताल में सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए थे. आईजीएमसी में तैनात सिक्योरटी गार्डों ने कई चोरों को रंगे हाथों पकड़ा था.

ये भी पढ़ें: टायर चोरी करते हुए शातिर CCTV कैमरे में कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

Intro:आइजीएमसी में बच्चे का ईलाज कराने आई महिला के 20,000 रुपये चोरी।
शिमला।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है जो तीमारदारों के पॉकेट मार रहा है।
ऐसा ही एक मामला सोमबार शाम को आया जब उपनगर टुटू से आइजीएमसी अपने बच्चे का इलाज करवाने आयी नेपाली मूल की महिला निशा पर्ची काउंटर पर बिल कटवा रही थी तभी किसी ने उसके पर्स से 20,000 रुपये चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार महिला के पास 10,000 नेपाली जबकिं 10,000 भारतीय नोट थे। महिला ने जब पर्स से पैसे निकालने को हाथ डाला तो उसने देखा कि पर्स में पैसे नही है। महिला ने मामले की शिकायत आइजीएमसी पुलिस चौकी में की है।
Body:गौरतलब है कि बीते साल भी आइजीएमसी में वार्डो में चोरियां हों रही थी इसको लेकर आइजीएमसी प्रशासन ने सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए थे । आईजीएंसी सिक्योरटी ने कई चोरों को रंगे हाथों भी पकड़ा था।
Conclusion:आइजीएमसी में एक बार फिर चोरी के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। आईजीएंसी चौकी प्रभारी रमेश चौहान ने बताया कि उनके पास शिकायत आयी है । एक महिला चौकी में आई थी उसने शिकायत में कहा कि उसके 20,000 रुपये बिल कटवाते समय चोरी हो गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.