शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को भी आठ मामले सामने आए हैं. इनमें ऊना में तीन, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, चंबा और कांगड़ा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले है. वहीं, हमीरपुर में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 195 पहुंच गया है. इनमें एक्टिव केसिज की संख्या 129 हो गई है. जबकि 59 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं.
ऊना में मुंबई से वापस आए एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इनमें मां और उसके दो बेटे शामिल हैं. रिपोर्ट आने के बाद तीनों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. वहीं हमीरपुर में दिल्ली से लौटी 20 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है. युवती दिल्ली से 18 मई को अपने संबंधियों के साथ वापस लौटी थी.
रविवार को प्रदेश भर में लिए गए 1287 सैंपल्स में आईजीएमसी शिमला में 212, टांडा मेडिकल कॉलेज में 517, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 152, सीआरआई कसौली में 296 और आईएचबीटी पालमपुर में 110 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. इन सैंपल्स में 193 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और तकरीबन 1094 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
हिमाचल में अबतक 35,785 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 25238 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 11547 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 27190 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 25880 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.