रामपुर: आनी खंड के तहत आने वाल ग्राम पंचायत दलाश के गांव रौं में भालुओं की दस्तक से ग्रामीण खौंफ में हैं. साथ ही भालुओं के आतंक से क्षेत्र में लगी मक्की की फसल को नुकसान हो रहा है, जिससे किसान बेहद चिंतित हैं. ऐसे में उन्होंने वन विभाग से भालुओं को पकड़ने की गुहार लगाई है.
ग्रामीण सीमा शर्मा ने बताया कि गांव के चार भालुओं ने पिछले कई दिनों से क्षेत्र में कहर बरपा रखा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि लोगों को हमेशा कोई अनहोनी होने का खतरा सताता रहता है. उन्होंने कहा कि भालुओं की वजह से मक्की की फसल खराब हो रही है और सेब के पौधों की टहनियों टूट रही हैं. ऐसे में ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.
ग्रामीण सीमा शर्मा ने बताया कि भालू के डर से स्थानीय लोग मवेशियों के लिए खेत व घास लेने बाहर नहीं जा रहे हैं, जिससे मवेशी भूखे हैं. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वन विभाग को सूचित किया गया है और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की गई है, ताकि लोग राहत की सांस ले सके.
वन मंडल अधिकारी चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद संबंधित वन खंड अधिकारी, वन रक्षक व अन्य वन कर्मियों को भालुओं को ट्रैक करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों की समस्या का समाधान कियाजा सके.
ये भी पढ़ें: बेटियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए हो रहे कार्य: ऋग्वेद ठाकुर