कुल्लूः काजा उपमंडल के नवनिर्वाचित प्रधान-उपप्रधान और बीडीसी सदस्यों के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने विचार सांझा किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने पंचायतों के विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं रखी है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में अभूतपूर्व विकासात्मक कार्य हुए हैं. कई पंचायत आज मॉडल पंचायत बनकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि काजा उपमंडल के चुने हुए प्रतिनिधियों को ऐसी पंचायतों को दौरा करवाया जाएगा, जहां पर बेहतर काम हुआ है.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
उन्होंने कहा कि ताकि चूने हुए प्रतिनिधि उन पंचायतों से सीख कर अपनी पंचायत में भी अलग-अलग कार्य करने की कोशिश अपनी पंचायत में करें. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. काजा प्रशासन ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया है, ताकि प्रतिनिधि अपने अधिकारों और शक्तियों के प्रति जागरूक हो सके.
बीडीसी और जिला परिषद के लिए अलग बजट
प्रदेश सरकार ने बीडीसी और जिला परिषद के लिए अलग से बजट जारी करती है. सभी प्रतिनिधि अपना विजन तैयार करके उसके मुताबिक काम करना शुरू करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा में कई ऐसे कार्य हो सकते हैं, जिनसे पंचायत अन्य पंचायतों के लिए मॉडल बन सकती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मिलकर सभी को स्पीति का विकास करना है और अपने लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं देनी है.
स्पीति में मानचित्र साईन बोर्ड लगाया जाएगा
उन्होंने कहा कि स्पीति में मानचित्र साइन बोर्ड का निरीक्षण सुमदो पुलिस चौकी के सामने स्पीति के मानचित्र साइन बोर्ड स्थापित किया जाएगा. इसमें स्पीति के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. ताकि यहां पर आने वाले पर्यटकों को मुख्यद्वार पर पूरी जानकारी मिल सके हैं.
साईन बोर्ड को दी जाएगी सांस्कृति लुक
उन्होंने कहा कि इस बोर्ड को स्पीति में मानचित्र साइन बोर्ड की सांस्कृति की झलक दी जाएगी. इसमें पूरा रोड रूट चार्ट भी दिया जाएगा, ताकि पर्यटन स्थल तक पहुंचने में पर्यटकों को परेशानियों को सामना न करना पड़े. इसके अलावा एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने बोर्ड के बारे में विस्तृत जानकारी मंत्री के सामने रखी.
ये भी पढ़ेंः- मंडी SP ने हेड कॉन्स्टेबल हेम राज को किया सम्मानित, पर्यटकों की मदद करने पर मिला प्रशंसा पत्र