शिमला: हिमाचल की जयराम सरकार (jairam Government) ने आबकारी एवं कर विभाग (Excise and Tax Department) के अधिकारियों के लिए विशेष मुहिम की शुरुआत की है. प्रदेश सरकार ने आबकारी एवं कर विभाग के अधिकारियों को 316 टैबलेट और 106 लैपटॉप बांटे. इसके साथ ही सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस सुविधा के मिलने के बाद विभागीय कार्यप्रणाली में और सुधार आएगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कर (Additional Chief Secretary Excise and Tax Department) जे. सी. शर्मा का कहना है कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस दौर में विभाग के जिला और इससे निचले स्तर के सभी अधिकारियों को लैपटाॅप व टैबलेट प्रदान करना बेहद आवश्यक हो गया था. उन्होंने कहा कि कई जिलों में टैबलेट और लैपटाॅप वितरित हो चुके हैं, जबकि शेष स्थानों पर वितरण प्रक्रिया जारी है. राज्य आबकारी एवं कर आयुक्त युनूस ने सभी विभागीय कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि टैबलेट और लैपटाॅप अधिकारियों को सौंपे जाने की रिपोर्ट तुरंत आयुक्त कार्यालय शिमला को प्रदान करें.
लैपटॉप वितरण पर तर्क दिया जा रहा है विभाग की तरफ से अब सेवाएं ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध करवाई जा रही है. ऐसे में सरकार द्वारा विभागीय अधिकारियों को इस सुविधा के देने से एक ओर जहां विभागीय सेवाओं में सुधार आएगी. वहीं, माल और सेवा कर (जीएसटी) तथा सभी प्रकार के करों से संबंधित कार्यों को तेजी से निपटाया किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Ex MLA महेश्वर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- शमशी से न बदला जाए जल शक्ति विभाग का सब-डिवीजन
ये भी पढ़ें: सोलन मेकशिफ्ट अस्पताल में 5 दिन से हड़ताल पर स्टाफ, मांगों को लेकर CM और स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार