किन्नौर: प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने किन्नौर महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी पर निशाना साधा है. वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत सिंह नेगी ने विधायक जगत सिंह नेगी को किन्नौर का खलनायक करार दे दिया.
सूरत सिंह नेगी ने कहा कि विधायक किन्नौर के विकास में अड़ंगा डालकर खलनायक की भूमिका निभाने का काम कर रहे है. सूरज नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार किन्नौर में विकास की धाराएं बहा रही है, लेकिन जगत सिंह नेगी किन्नौर की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जगत सिंह किन्नौर के विकास को देखकर बौखला गए हैं और प्रशासन के अधिकारियों पर अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
किन्नौर में प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं समेत कांग्रेस के समय रुके हुए सभी कार्यों को बहाल किया है. विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी खलनायक के रुप में उनके विकास के कामों में अड़ंगा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी ऐसे ही कामों में रूकावट डालते रहे तो जनता उन्हें करारा जवाब देगी.