शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बर्फबारी के बाद शुक्रवार को खिली धूप से मौसम खुशगवार हो गया है. धूप खिलने से ठंड से निजात मिली और बाजारों में दिन भर चहल-पहल रही. मौसम विभाग ने तीन दिसम्बर तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है.
शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों सहित जनजातीय इलाकों में हुई रिकार्ड बर्फबारी के बाद जनजीवन पटरी से उतर गया था, लेकिन अब धूप खिलने से जहां मौसम सुहावना हो गया. वहीं, बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने के काम में भी तेजी आई. लोकनिर्माण विभाग के कर्मी 77 अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने में कामयाब रहे.
2 एनएच और 150 सड़कों पर आवाजाही ठप
हालांकि अभी भी राज्य भर में दो नेशनल हाईवे (एनएच) और 150 सड़कों पर आवाजाही ठप रही. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सर्वाधिक 102 सड़कें जाम हैं. वहीं, मौसम खुलने से बिजली विभाग के कर्मियों ने 701 में से 621 बिजली के ट्रांसफार्मरों को चालू कर दिया है.
केलांग में माइनस 9.9 पहुंचा तापमान
प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिला का केलांग क्षेत्र सबसे ठंडा स्थल रहा. जहां न्यूनतम तापमान माइनस 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -3.6, मनाली में -1.2, कुफरी में 1.5, सुंदरनगर व भुंतर में 3, मंडी में 3.1, डलहौजी व सोलन में 3.4, पालमपुर में 4.7, शिमला में 5, कांगड़ा में 5.6, ऊना में 6, धर्मशाला में 6.6, हमीरपुर में 6.8 और बिलासपुर में 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह में बताया कि 3 दिसंबर हिमाचल प्रदेश में कहीं भी बारिश और बर्फबारी नहीं होगी और मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- रामलाल ठाकुर ने सरकार को घेरा, जल जीवन मिशन में अनियमितता का लगाया आरोप