ETV Bharat / city

राजधानी शिमला में खिली धूप, ठिठुरन से घरों में दुबके लोग - शिमला में मौसम साफ

राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद धूप ने दस्तक दी है, लेकिन ठंड ने बुरी तरह से जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी को फिर से मौसम खराब होने की संभावना है.

Sun shines in shimla
Sun shines in shimla
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:17 AM IST

शिमलाः बर्फबारी के बाद भी राजधानी शिमला और जनजातीय इलाकों सहित प्रदेश भर में शीत लहर ने कहर मचाया हुआ है. राजधानी में धूप ने दस्तक दी है, लेकिन कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है.

शिमला में गुरुवार रात को तापमान माइनस तीन से चार डिग्री पहुंच गया. वहीं, केलांग में तापमान माइनस 14 डिग्री तक जा पहुंचा. बर्फबारी के थमने के बाद भी लोगों की परेशानी बनी हुई है. प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वीडियो.

हिमाचल में करीब 900 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिनमें आधा दर्जन नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. लोग जोखिम उठाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इन संपर्क मार्गों को बहाल करने सफल होता है.

वहीं, मौसम विभाग केंद्र के अनुसार 12 जनवरी को फिर से मौसम खराब होने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन और आम जनमानस की दिक्कतें और बढ़ने वाली हैं. विभाग ने 13 जनवरी को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कई जगह भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. फिलहाल शुक्रवार को प्रदेश में मौसम में साफ रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी बनी मुसीबत, शिमला में सड़क बहाल नहीं होने के कारण समय पर नहीं पहुंच रहा दूध

ये भी पढ़ें- फंसे हुए पर्यटकों के लिए संजीवनी बना कालका-शिमला रेल ट्रैक, हजारों यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया

शिमलाः बर्फबारी के बाद भी राजधानी शिमला और जनजातीय इलाकों सहित प्रदेश भर में शीत लहर ने कहर मचाया हुआ है. राजधानी में धूप ने दस्तक दी है, लेकिन कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है.

शिमला में गुरुवार रात को तापमान माइनस तीन से चार डिग्री पहुंच गया. वहीं, केलांग में तापमान माइनस 14 डिग्री तक जा पहुंचा. बर्फबारी के थमने के बाद भी लोगों की परेशानी बनी हुई है. प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वीडियो.

हिमाचल में करीब 900 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिनमें आधा दर्जन नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. लोग जोखिम उठाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इन संपर्क मार्गों को बहाल करने सफल होता है.

वहीं, मौसम विभाग केंद्र के अनुसार 12 जनवरी को फिर से मौसम खराब होने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन और आम जनमानस की दिक्कतें और बढ़ने वाली हैं. विभाग ने 13 जनवरी को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कई जगह भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. फिलहाल शुक्रवार को प्रदेश में मौसम में साफ रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी बनी मुसीबत, शिमला में सड़क बहाल नहीं होने के कारण समय पर नहीं पहुंच रहा दूध

ये भी पढ़ें- फंसे हुए पर्यटकों के लिए संजीवनी बना कालका-शिमला रेल ट्रैक, हजारों यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.