शिमलाः बर्फबारी के बाद भी राजधानी शिमला और जनजातीय इलाकों सहित प्रदेश भर में शीत लहर ने कहर मचाया हुआ है. राजधानी में धूप ने दस्तक दी है, लेकिन कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है.
शिमला में गुरुवार रात को तापमान माइनस तीन से चार डिग्री पहुंच गया. वहीं, केलांग में तापमान माइनस 14 डिग्री तक जा पहुंचा. बर्फबारी के थमने के बाद भी लोगों की परेशानी बनी हुई है. प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
हिमाचल में करीब 900 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिनमें आधा दर्जन नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. लोग जोखिम उठाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इन संपर्क मार्गों को बहाल करने सफल होता है.
वहीं, मौसम विभाग केंद्र के अनुसार 12 जनवरी को फिर से मौसम खराब होने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन और आम जनमानस की दिक्कतें और बढ़ने वाली हैं. विभाग ने 13 जनवरी को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कई जगह भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. फिलहाल शुक्रवार को प्रदेश में मौसम में साफ रहने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी बनी मुसीबत, शिमला में सड़क बहाल नहीं होने के कारण समय पर नहीं पहुंच रहा दूध
ये भी पढ़ें- फंसे हुए पर्यटकों के लिए संजीवनी बना कालका-शिमला रेल ट्रैक, हजारों यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया