शिमलाः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पर चर्चा के दौरान जयराम सरकार पर जम कर निशाना साधा. सुक्खू ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दो तरह के भ्रष्टाचार फलफूल रहे है. एक दिखता नहीं है और दूसरा सामने नहीं आता है.
प्रदेश में यस बैंक के डूबने की पहले ही खबर थी लेकिन सरकार आंखे बंद करके तमाशा देखती रहीं और कांगड़ा बैंक का सारा पैसा बैंक में फंस गया. कांगड़ा बैंक का पैसा यस बैंक में जमा होने से अब इस बैंक के डूबने की आशंका है और सरकार को देखना चाहिए कि कांगड़ा बैंक में जमा लोगों का पैसा न डूब जाए.
सुक्खू ने सीमेंट के दामों का मुद्दा उठाया और पूछा कि जो सीमेंट हिमाचल में बनता है वो बाहरी राज्यो में 50 रुपए सस्ता मिलता है और यहां पर मंहगा मिल रहा है.सुक्खू ने कहा कि बीजेपी सरकार आज सभी कामों का श्रेय लेने में जुटी है. लेकिन उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि प्रदेश में विकास कांग्रेस की ही देन है.
उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी के लिए पर्यटन विकास के लिए सबसे ज्यादा बजट रखा है जिससे उनकी नियत पर भी शक हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः शिमला में APG यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बाहरी देशों के छात्रों का होगा कोरेनटाइन