ETV Bharat / city

सुभाष मंगलेट ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा: कांग्रेस-बीजेपी वालों से बैर नहीं राजीव शुक्ला तेरी खैर नहीं - चौपाल से सुभाष मंगलेट का कटा टिकट

चौपाल विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने पार्टी महासचिव रजनीश किमटा को टिकट देने का फैला लिया है. जिसके बाद चौपाल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुभाष मंगलेट ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने का भी एलान किया है. साथ ही प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के खिलाफ टिप्पणी की है. (Himachal Assembly Election 2022) (Subhash Manglate Announces To Contest) (Subhash Manglate on Rajeev Shukla)

Subhash Manglate on Rajeev Shukla
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 5:28 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने अधिकतर सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए हैं, जिसके बाद अब बगावती सुर भी उठने लगे हैं. टिकट न मिलने से चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भी बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने चौपाल में सुभाष मंगलेट का टिकट काटकर पार्टी महासचिव रजनीश किमटा को टिकट देने का फैला लिया है. बता दें कि सुभाष मंगलेट राहुल गांधी की टीम के सदस्य हैं. दो बार वह चौपाल के विधायक रह चुके हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Subhash Manglate Announces To Contest)

कई राज्यों में वह चुनावी ड्यूटी भी संगठन की तरफ से दे चुके हैं. टिकट की दौड़ से उन्हें बाहर करने के बाद उन्हेांने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली. जिसमें लिखा कि 'फिक्र न करें, चुनाव लड़ने आ रहा हूं. चौपाल की जनता का टिकट ला रहा हूं. 2022 में विधानसभा जा रहा हूं, सत्यमेव जयते'. कांग्रेस बीजेपी वालों से बैर नहीं राजीव शुक्ला तेरी खैर नहीं जय शिवलौती महाराज'. सुभाष मंगलेट ने सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के खिलाफ टिप्पणी की है. इसी के साथ ही हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ने का भी एलान किया है. (Subhash Manglate on Rajeev Shukla) (Subhash Manglate facebook post)

Subhash Manglate on Rajeev Shukla
सुभाष मंगलेट की पोस्ट.

बता दें कि सुभाष मंगलेट विधायक रह चुके हैं और 2017 में चुनाव हार गए थे. वहीं इस बार भी टिकट के लिए आवदेन किया था, लेकिन कांग्रेस ने रजनीश किमटा को टिकट देने का फैसला लिया है. रजनीश किमटा प्रभारी राजीव शुक्ला के काफी करीबी माने जाते हैं और उन्हें टिकट दिलाने में राजीव शुक्ला का बड़ा हाथ माना जा रहा है. वहीं, टिकट न मिलने से सुभाष मगलेट ने राजीव शुक्ला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने का भी एलान किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में टिकटों पर संग्राम: क्या अब निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और सुरजीत भरमौरी भी देंगे इस्तीफा ?

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने अधिकतर सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए हैं, जिसके बाद अब बगावती सुर भी उठने लगे हैं. टिकट न मिलने से चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भी बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने चौपाल में सुभाष मंगलेट का टिकट काटकर पार्टी महासचिव रजनीश किमटा को टिकट देने का फैला लिया है. बता दें कि सुभाष मंगलेट राहुल गांधी की टीम के सदस्य हैं. दो बार वह चौपाल के विधायक रह चुके हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Subhash Manglate Announces To Contest)

कई राज्यों में वह चुनावी ड्यूटी भी संगठन की तरफ से दे चुके हैं. टिकट की दौड़ से उन्हें बाहर करने के बाद उन्हेांने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली. जिसमें लिखा कि 'फिक्र न करें, चुनाव लड़ने आ रहा हूं. चौपाल की जनता का टिकट ला रहा हूं. 2022 में विधानसभा जा रहा हूं, सत्यमेव जयते'. कांग्रेस बीजेपी वालों से बैर नहीं राजीव शुक्ला तेरी खैर नहीं जय शिवलौती महाराज'. सुभाष मंगलेट ने सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के खिलाफ टिप्पणी की है. इसी के साथ ही हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ने का भी एलान किया है. (Subhash Manglate on Rajeev Shukla) (Subhash Manglate facebook post)

Subhash Manglate on Rajeev Shukla
सुभाष मंगलेट की पोस्ट.

बता दें कि सुभाष मंगलेट विधायक रह चुके हैं और 2017 में चुनाव हार गए थे. वहीं इस बार भी टिकट के लिए आवदेन किया था, लेकिन कांग्रेस ने रजनीश किमटा को टिकट देने का फैसला लिया है. रजनीश किमटा प्रभारी राजीव शुक्ला के काफी करीबी माने जाते हैं और उन्हें टिकट दिलाने में राजीव शुक्ला का बड़ा हाथ माना जा रहा है. वहीं, टिकट न मिलने से सुभाष मगलेट ने राजीव शुक्ला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने का भी एलान किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में टिकटों पर संग्राम: क्या अब निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और सुरजीत भरमौरी भी देंगे इस्तीफा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.