किन्नौर: प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कुलवंत सिंह नेगी ने गौशाला को लेकर सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व आस-पास के क्षेत्रों और राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह से बेसहारा पशुओं का अड्डा बना चुका है और आसपास की गंदगी खाकर कई पशुओ की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: आ देखें जरा किसमे कितना है दम: हिमाचल में स्टार वार शुरू, ऊना और मंडी में गरजेंगे राहुल-मोदी
बता दें कि डेढ़ साल पहले प्रदेश में सत्तासीन जयराम सरकार ने अपने पहले बजट में गौ सदन बनाने की घोषणा की थी और गौ सदन के लिए एक रूपये प्रति बोतल शराब पर सरकार ने टैक्स वसूली भी की.
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कुलवंत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार की करनी व कथनी में अंतर है. सत्ता में आते ही भाजपा ने गौ सदन खोलकर गौ संरक्षण का ढोल पीटा, लेकिन एक साल बाद भी प्रदेश में कही भी गौ सदन नही बना.
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कुलवंत सिंह नेगी ने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओं, भावानगर, स्पीलो, सांगला बाजार और राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर बेसहारा पशुओं का कब्जा है. उन्होंने बताया कि गौ संरक्षण के नाम पर शराब की प्रति बोतल पर एक रूपये जमा करने के नाम पर करोडों की धनराशि जमा कर ली, लेकिन गौ माता आज भी बेसहारा है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या भूमि विवाद: SC ने मध्यस्थता प्रक्रिया के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया
डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या रिकांगपिओ व सांगला में बढ़ रही है, इसलिए इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रल्ली में गौशाला निर्माण के लिए बीडीओ कल्पा को जिम्मेदारी सौपी है. इसके अलावा के अतिरिक्त सांगला में भी जमीन चयानित की गई है और जल्द ही दोनों स्थानों पर गौशाला निर्माण किया जाएगा.