शिमला: प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर आपातकालीन परिचालन केंद्र स्थापित किए हैं. राज्य सरकार पर आपातकालीन परिचालन केंद्र का प्रभारी प्रवीन भारद्वाज को बनाया गया है, जिन्हें दूरभाष संख्या 0177-2929688 पर संपर्क किया जा सकता है.
राज्य स्तर पर निदेशक एवं विशेष सचिव आपदा प्रबंधन डीसी राणा को कोविड-19 नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. जिला बिलासपुर में चंदन को जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केंद्र का प्रभारी बनाया गया है, जिन्हें दूरभाष संख्या 01978-224901 पर संपर्क किया जा सकता है.
बिलासपुर जिला में अतिरिक्त जिला दंड अधिकारी विनय धीमान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिला चंबा में सुमित गुप्ता को जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केंद्र का प्रभारी तैनात किया गया है, जिनको 01899-226951 पर संपर्क किया जा सकता है, जबकि अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
हमीरपुर जिला में विकास शर्मा जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केंद्र के प्रभारी होंगे, जिनका दूरभाष संख्या 01972-221277 है. जिला राजस्व अधिकारी पवन कुमार शर्मा को जिला का नोडल अधिकारी बनाया गया है. कांगड़ा जिला में रोबिन जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केंद्र के प्रभारी बनाए गए हैं, जिन्हें दूरभाष संख्या 01892-229050 पर संपर्क किया जा सकता है.
जिला के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दंड अधिकारी एमआर भारद्वाज होंगे. किन्नौर जिला में नरेन्द्र को प्रभारी बनाया गया है, जिनका दूरभाष 01786-223151 है. यहां उपायुक्त के सहायक आयुक्त एमके शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
कुल्लू जिला में राकेश प्रभारी बनाए गए हैं, जिनको दूरभाष संख्या 01902-225630 पर संपर्क किया जा सकता है. अतिरिक्त जिला दंड अधिकारी एसके पराशर नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं.लाहौल-स्पीति जिला में नितिन को प्रभारी बनाया गया है, जिनका दूरभाष 01900-202509 है. यहां एसडीएम अमर नेगी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
मंडी जिला में विकास को जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केंद्र का प्रभारी बनाया गया है, जिनका दूरभाष 01905-226201 है. अतिरिक्त जिला दंड अधिकारी श्रवण मान्टा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. शिमला जिला में नेहा जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केंद्र का प्रभारी बनाया गया है, जिनको दूरभाष संख्या 0177-2800880 पर संपर्क किया जा सकता है. एडीएम संदीप नेगी जिला के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.
सिरमौर जिला में अरविन्द को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनका दूरभाष 01702-226401 है. यहां जिला राजस्व अधिकारी राज कुमार नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. सोलन जिला में गौरव शर्मा केंद्र के प्रभारी होंगे, जिनका दूरभाष 01792-220882 है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार को सिरमौर जिला का नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. ऊना जिला में धीरज जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केंद्र के प्रभारी होंगे, जिनको दूरभाष संख्या 01975-225045 पर संपर्क किया जा सकता है. उपायुक्त की सहायक आयुक्त रेखा कुमारी को जिला का नोडल अधिकारी बनाया गया है.