ETV Bharat / city

इस बार भाईयों की कलाई पर नहीं सजेगी चाइनीज राखी, चाइना मेड सामान का बहिष्कार - covid19

इस साल भाई-बहन के प्यार का प्रतीक कहे जाने वाले रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने चाइनीज राखी का बहिष्कार किया है और भाइयों की कलाई पर चाइनीज राखी ना बांधने का प्रण लिया है. शायद यही कारण है कि बहने राखी लेने से पहले इस बात की भी पूछताछ दुकानदारों से कर रही है कि ये राखी मेड इन चाइना तो नहीं है.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:30 AM IST

शिमला: भाई-बहन के स्नेह के त्यौहार राखी के लिए शिमला का बाजार सज चुका है और राखी के स्टॉल दुकानदारों ने लगा लिए हैं, लेकिन कोविड-19 की वजह से कम ही लोग बाजारों मेंं खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल बाजारों में भीड़ कम देखने को मिल रही है. वहीं, दुकानदारों को पहले से पता था कि कोरोना महामारी का असर उनके व्यापार पर पड़ेगा, इसलिए उन्होंने पिछले साल की अपेक्षा इस साल राखी के कम स्टॉल लगाए हैं.

इस बार राखी के त्यौहार को लेकर खास बात ये है कि बाजारों में चाइनीज राखियां बिल्कुल भी नहीं मिल रही हैं और लोग भी चाइनीज राखियों की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. जिससे जिस तरह पहले फैंसी राखियां बाजारों में मिलती थी. वो इस बार मार्केट में देखने को नहींं मिल रही हैं. कुंदन राखी, चंदन की राखी, राधा कृष्ण की राखी के साथ ही रुद्राक्ष की राखी की डिमांड इस बार बाजारों में हैं. बहने इस बार अपने भाईयों की कलाई में स्वदेशी राखी बांधना चाहती हैं. यही वजह है कि वो राखी लेने से पहले इस बात की भी पूछताछ दुकानदारों से कर रही है कि ये राखी मेड इन चाइना तो नहीं है.

वीडियो

दुकानदार तरुण ने बताया कि कोविड-19 की वजह से इस बार पिछली साल की अपेक्षा लोगों का खरीदारी के लिए कम रुझान देखने को मिल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि राखी का समय नजदीक आते ही लोग बाजरों में खरीददारी के लिए पहुंचेगे. उन्होंने बताया कि बाजारों में इस बार चाइनीज राखियां नहीं लाई गई हैं. सभी राखियां मेड इन इंडिया है और लोग भी चाइनीज राखियों की खरीदारी नहीं कर रहे हैं.

दुकानदार तरुण ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए हर साल बाजारों में चाइनीज राखियों में सबसे ज्यादा वैरायटी बच्चों की राखियों की आती थी, लेकिन इस बार ये राखियां मार्केट में नहीं आई हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां और दूसरी फैंसी राखियां चाइना से ही बनकर आती थी, जिसे दिल्ली में स्वदेशी बनाया जाता था.

दुकानदार मिंटू गुप्ता ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल राखी के कम स्टॉल लगाए हैं, ताकि उन्हें नुकसान न हो. उन्होंने बताया कि बाजारों में जो राखियां मिल रही है उनकी कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 100 रुपये से अधिक है. सिंपल मौली के धागे की राखियों के साथ ही स्वास्तिक, राधाकृष्ण, रुद्राक्ष, चंदन के अलग-अलग डिजाइन की राखियों की बाजारों में भरमार है और उन्हीं की खरीदारी ज्यादा हो रही है.

ये भी पढ़ें: सात घंटे के सफर के बाद यूएई पहुंचे राफेल विमान, 29 को पहुंचेंगे देश

शिमला: भाई-बहन के स्नेह के त्यौहार राखी के लिए शिमला का बाजार सज चुका है और राखी के स्टॉल दुकानदारों ने लगा लिए हैं, लेकिन कोविड-19 की वजह से कम ही लोग बाजारों मेंं खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल बाजारों में भीड़ कम देखने को मिल रही है. वहीं, दुकानदारों को पहले से पता था कि कोरोना महामारी का असर उनके व्यापार पर पड़ेगा, इसलिए उन्होंने पिछले साल की अपेक्षा इस साल राखी के कम स्टॉल लगाए हैं.

इस बार राखी के त्यौहार को लेकर खास बात ये है कि बाजारों में चाइनीज राखियां बिल्कुल भी नहीं मिल रही हैं और लोग भी चाइनीज राखियों की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. जिससे जिस तरह पहले फैंसी राखियां बाजारों में मिलती थी. वो इस बार मार्केट में देखने को नहींं मिल रही हैं. कुंदन राखी, चंदन की राखी, राधा कृष्ण की राखी के साथ ही रुद्राक्ष की राखी की डिमांड इस बार बाजारों में हैं. बहने इस बार अपने भाईयों की कलाई में स्वदेशी राखी बांधना चाहती हैं. यही वजह है कि वो राखी लेने से पहले इस बात की भी पूछताछ दुकानदारों से कर रही है कि ये राखी मेड इन चाइना तो नहीं है.

वीडियो

दुकानदार तरुण ने बताया कि कोविड-19 की वजह से इस बार पिछली साल की अपेक्षा लोगों का खरीदारी के लिए कम रुझान देखने को मिल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि राखी का समय नजदीक आते ही लोग बाजरों में खरीददारी के लिए पहुंचेगे. उन्होंने बताया कि बाजारों में इस बार चाइनीज राखियां नहीं लाई गई हैं. सभी राखियां मेड इन इंडिया है और लोग भी चाइनीज राखियों की खरीदारी नहीं कर रहे हैं.

दुकानदार तरुण ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए हर साल बाजारों में चाइनीज राखियों में सबसे ज्यादा वैरायटी बच्चों की राखियों की आती थी, लेकिन इस बार ये राखियां मार्केट में नहीं आई हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां और दूसरी फैंसी राखियां चाइना से ही बनकर आती थी, जिसे दिल्ली में स्वदेशी बनाया जाता था.

दुकानदार मिंटू गुप्ता ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल राखी के कम स्टॉल लगाए हैं, ताकि उन्हें नुकसान न हो. उन्होंने बताया कि बाजारों में जो राखियां मिल रही है उनकी कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 100 रुपये से अधिक है. सिंपल मौली के धागे की राखियों के साथ ही स्वास्तिक, राधाकृष्ण, रुद्राक्ष, चंदन के अलग-अलग डिजाइन की राखियों की बाजारों में भरमार है और उन्हीं की खरीदारी ज्यादा हो रही है.

ये भी पढ़ें: सात घंटे के सफर के बाद यूएई पहुंचे राफेल विमान, 29 को पहुंचेंगे देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.