ETV Bharat / city

हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, पर्यटन निगम अपने होटलों में दे रहा स्पेशल ऑफर - पर्यटन निगम शिमला

हिमाचल आने वाले पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटल में विशेष डिस्काउंट देना शुरू हो गया है. पर्यटन निगम की ओर से प्रदेश में चल रहे 52 होटल्स में डिस्काउंट दिया जा रहा है. सबसे अधिक डिस्काउंट पर्यटन स्थल मनाली के दी लॉग हट्स और दी ऑर्चर्ड हट्स में दिए जा रहे हैं.

रिज मैदान
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 10:34 PM IST

शिमला: प्रदेश में विंटर सीजन का आगाज हो चुका है और ऐसे में हिमाचल आने वाले पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटलों में विशेष डिस्काउंट मिलना शुरू हो गया है. पर्यटन निगम की ओर से प्रदेश में चल रहे 52 होटल्स में डिस्काउंट दिया जा रहा है.

बता दें कि पर्यटन निगम की ओर से जो डिस्काउंट निगम के होटल्स में मिल रहा है, उसमें सबसे अधिक डिस्काउंट पर्यटन स्थल मनाली के दी लॉग हट्स और दी ऑर्चर्ड हट्स में दिया जा रहे है. साथ ही शिमला, चायल, रामपुर, मंडी, बड़ोग, परवाणू, कुल्लू, धर्मशाला, ज्वालाजी, डलहौजी, पालमपुर और चंबा के होटल्स में विशेष ऑफर दिया गया है और पर्यटकों को 20 फीसदी से 40 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

वीडियो.

होटल हॉलिडे होम, पीटरहॉफ होटल, चायल पैलेस, एप्पल ब्लॉसम फागू, गोल्फ ग्लैड नालदेहरा, पाइनग्रोव बड़ोग, धौलाधार धर्मशाला, मणिमहेश डलहौजी, लॉग हट्स मनाली और ऑर्चर्ड हट्स मनाली, हडिंबा कॉटेज मनाली, हमटा हट्स मनाली, रोहतांग मनालसु मनाली, कैसल नगर, सिल्वर मून और सरवरी कुल्लू में नए साल के मौके पर ये डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.

शिमला: प्रदेश में विंटर सीजन का आगाज हो चुका है और ऐसे में हिमाचल आने वाले पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटलों में विशेष डिस्काउंट मिलना शुरू हो गया है. पर्यटन निगम की ओर से प्रदेश में चल रहे 52 होटल्स में डिस्काउंट दिया जा रहा है.

बता दें कि पर्यटन निगम की ओर से जो डिस्काउंट निगम के होटल्स में मिल रहा है, उसमें सबसे अधिक डिस्काउंट पर्यटन स्थल मनाली के दी लॉग हट्स और दी ऑर्चर्ड हट्स में दिया जा रहे है. साथ ही शिमला, चायल, रामपुर, मंडी, बड़ोग, परवाणू, कुल्लू, धर्मशाला, ज्वालाजी, डलहौजी, पालमपुर और चंबा के होटल्स में विशेष ऑफर दिया गया है और पर्यटकों को 20 फीसदी से 40 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

वीडियो.

होटल हॉलिडे होम, पीटरहॉफ होटल, चायल पैलेस, एप्पल ब्लॉसम फागू, गोल्फ ग्लैड नालदेहरा, पाइनग्रोव बड़ोग, धौलाधार धर्मशाला, मणिमहेश डलहौजी, लॉग हट्स मनाली और ऑर्चर्ड हट्स मनाली, हडिंबा कॉटेज मनाली, हमटा हट्स मनाली, रोहतांग मनालसु मनाली, कैसल नगर, सिल्वर मून और सरवरी कुल्लू में नए साल के मौके पर ये डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.

Intro:प्रदेश में विंटर सीजन का आग़ाज़ हो चुका है। ऐसे में हिमाचल में आने वाले पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटलों में विशेष डिस्काउंट ऑफर शुरू कर दिया गया है। प्रदेश के हर पर्यटक स्थल में पर्यटन निगम के जो होटल है वहां पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके इसके लिए यह डिस्काउंट पर्यटन निगम की ओर से दिया जा रहा है। पर्यटन निगम की ओर से प्रदेश में चल रही अपनी 52 प्रोपर्टीज पर यह डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसका पयर्टन जो हिमाचल में घूमने आ रहे है वह लाभ उठा पा रहे है। पर्यटन निगम की ओर से जो डिस्काउंट ऑफर पर्यटन निगम के होटलों में चलाए जा रहे है उसमें सबसे अधिक डिस्काउंट पर्यटन स्थल मनाली के दी लॉग हट्स/दी ऑर्चर्ड हट्स में दी जा रही है।


Body:निगम की ओर से राजधानी शिमला, चायल, रामपुर,मंडी, बड़ोग,परवाणू,कुल्लू,धर्मशाला,ज्वालाजी,डलहौजी,पालमपुर,
चंबा में पर्यटन निगम के होटलों में यह विशेष ऑफर लागू किया गया है। कुछ होटलों में जहां डिस्काउंट 20 फीसदी रखा गया है तो वही कुछ होटलों में जहां पर्यटको की संख्या कम रहती है वहां 40 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। राजधानी शिमला में भी पीटर हाफ सहित अन्य होटलों में यह डिस्काउंट चलाया गया है। राज्य पर्यटन विकास निगम की महा प्रबधंक पूनम भारद्वाज ने कहा कि विंटर सीजन में हिमाचल आना कम हो जाता है । ऐसे में पर्यटन जो हिमाचल आ रहे है वो पर्यटन निगम के होटलों में ठहरे इसके लिए ये पैकेज पर्यटन निगम की ओर से शुरू किया गया है। होटलों में 20 से 50 फीसदी तक डिस्काउंट ठहरने के शुल्क पर दिया जा रहा है। जबकि डोर मैट्री पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नही होगा।


Conclusion:इसके साथ ही क्रिसमस ओर न्यू ईयर इव पर जब काफी संख्या में पर्यटन हिमाचल का रुख करते है तो ये विशेष छूट होटलों में नही रहेगी और समय शुल्क ही पर्यटको से लिया जाएगा। हालंकि इसे लेकर पर्यटन निगम का तर्क है कि इस दौरान होटलों में क्रिसमस ओर न्यूईयर को लेकर खास ऑफर चलते है ऐसे में इस पैकेज को जो खास रूप से विंटर सीजन के लिए ही दिया जा रहा है उसे हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही जहां-जहां यह ऑफर चलाए जा रहे है वहां अगर कोई मेला या इवेंट होगा है तो भी यह पैकेज लागू नहीं होंगे। बता दे की इस वर्ष हिमाचल में गुजरात से भी पर्यटक कम आए है ऐसे में विंटर सीजन में सही मुनाफा कमाया जा सके इसके लिए यह विशेष पैकेज पर्यटन निगम ने चलाया है।

बॉक्स:
नव वर्ष पर इन होटलों ने नहीं मिलेगा डिस्काउंट

और नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिन होटलों में छूट नहीं मिलेगी उनमें होटल हॉलिडे होम, पीटरहॉफ होटल, चायल पैलेस,एप्पल ब्लॉसम फागू, गोल्फ ग्लैड नालदेहरा,पाइनग्रोव बड़ोग, धौलाधार धर्मशाला, मणिमहेश डलहौजी, लॉग हट्स मनाली और ऑर्चर्ड हट्स मनाली, हडिंबा कॉटेज मनाली, हमटा हट्स मनाली, रोहतांग मनालसु मनाली, कैसल नगर, सिल्वर मून और सरवरी कुल्लू यह 16 होटल पैटर्न निगम के शामिल हो रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.