ETV Bharat / city

SP दफ्तर शिमला को 48 घंटों के लिए किया गया बंद, कोरोना केस आने के बाद फैसला

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:57 AM IST

कोरोना केस आने के बाद एसपी ऑफिस शिमला को आगामी 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है. एसपी ऑफिस में भी दो पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन ने ऐतियातन ये फैसला लिया है. एसपी मोहित चावाला ने बताया कि अगर कोई आवश्यक काम हो तो 112 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

एसपी दफ्तर शिमला
एसपी दफ्तर शिमला

शिमला: जिला शिमला में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन शिमला में 150 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. एसपी ऑफिस में भी दो पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है. ऐसे में एसपी मोहित चावला ने एसपी ऑफिस को अगले 48 घंटों के लिए बन्द कर दिया है, ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके. एसपी मोहित चावाला ने बताया कि अगर कोई आवश्यक काम हो तो 112 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

शुक्रवार को शिमला में 178 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि गुरुवार को 206 मामले सामने आए थे. शिमला में फिलहाल 1560 मामले एक्टिव हैं. अभी तक जिला में 117 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को शिमला में कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत हुई है.

मौजूदा समय में हिमाचल में 6,830 कोरोना केस एक्टिव हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 588 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 11 संक्रमितों की मौत हुई है. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 31,401 पर पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 491 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 25,432 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

शिमला: जिला शिमला में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन शिमला में 150 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. एसपी ऑफिस में भी दो पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है. ऐसे में एसपी मोहित चावला ने एसपी ऑफिस को अगले 48 घंटों के लिए बन्द कर दिया है, ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके. एसपी मोहित चावाला ने बताया कि अगर कोई आवश्यक काम हो तो 112 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

शुक्रवार को शिमला में 178 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि गुरुवार को 206 मामले सामने आए थे. शिमला में फिलहाल 1560 मामले एक्टिव हैं. अभी तक जिला में 117 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को शिमला में कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत हुई है.

मौजूदा समय में हिमाचल में 6,830 कोरोना केस एक्टिव हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 588 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 11 संक्रमितों की मौत हुई है. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 31,401 पर पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 491 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 25,432 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.