शिमलाः प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. जहां पिछले कुछ दिनों से मौसम थोड़ा साफ था, वहीं रविवार को ऊपरी कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है.
कुफरी और नारकंडा में हल्की बर्फ की चादर बिछ गई है. जिसके बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. सड़कों पर फिसलन बढ़ने से कुछ समय तक वाहनों के पहिए भी थम गए.
कुफरी में तो जाम की स्थिति पैदा हो गई और लोग गाड़ी से उतर कर जाम को खोलने के प्रयास करते दिखे. हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने भी बड़ी मुस्तैदी से जाम खुलवाया. प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं, मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ेःहिमाचल प्रदेश में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के भाव