ETV Bharat / city

किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें - किन्नौर में बर्फबारी

बर्फबारी होने से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों पर जगह-जगह पानी जमने से वाहनों की आवाजाही भी थम गई है. ऐसे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने लोगों को बिना वजह सफर न करने की हिदायत दी है.

बर्फबारी
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 5:08 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. छितकुल, रकछम में आधा फिट बर्फबारी हुई है, जबकि नाको, हांगो, चुलिंग, कल्पा, चुंगलिंग, भावा वैली, सांगला वैली,रोपा वैली, आसरनग, लिप्पा में 3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है.

बर्फबारी होने से जिला में तापमान में भी भारी गिरावट आई है. ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों पर जगह-जगह पानी जमने से वाहनों की आवाजाही भी थम गई है. ऐसे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने लोगों को बिना वजह सफर न करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी व बारिश के चलते मार्गों पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

वीडियो

एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि इस वर्ष बर्फबारी जल्द शुरू हो गई है. जिससे सभी लोगो से आग्रह किया गया है कि ठंड में घर से बाहर न निकले. इस दौरान पहाड़ों से भूस्खलन व पत्थर गिरने का खतरा भी बना रहता है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. छितकुल, रकछम में आधा फिट बर्फबारी हुई है, जबकि नाको, हांगो, चुलिंग, कल्पा, चुंगलिंग, भावा वैली, सांगला वैली,रोपा वैली, आसरनग, लिप्पा में 3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है.

बर्फबारी होने से जिला में तापमान में भी भारी गिरावट आई है. ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों पर जगह-जगह पानी जमने से वाहनों की आवाजाही भी थम गई है. ऐसे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने लोगों को बिना वजह सफर न करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी व बारिश के चलते मार्गों पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

वीडियो

एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि इस वर्ष बर्फबारी जल्द शुरू हो गई है. जिससे सभी लोगो से आग्रह किया गया है कि ठंड में घर से बाहर न निकले. इस दौरान पहाड़ों से भूस्खलन व पत्थर गिरने का खतरा भी बना रहता है.

Intro:एसडीएम कल्पा ने लोगो को दिया सलाह,बिना वजह न करे सफर,पर्यटक भी ट्रेकिंग की ओर न जाए,किन्नौर में बर्फबारी व बारिश के चलते मार्गो पर बना है खतरा।




Body:जनजातीय जिला किंन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी हो रही है किन्नौर के छितकुल, रकछम में आधा फिट बर्फबारी की सूचना है,वही जिला के नाको,हांगो,चुलिंग,कल्पा,चुंगलिंग,भावा वेळी,सांगला वेळी,रोपा वेळी,आसरनग,लिप्पा में 3 इंच बर्फबारी की सूचना है जिसके चलते जिला किन्नौर में आज तापमान में भारी गिरावट आई है और ऊपरी क्षेत्रो में जगह जगह पानी झमने से वाहनो की आवाजाही भी थम गई है वही निचले क्षेत्रो में बारिश हो रही है मौसम के मिजाज को देखते हुए एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने लोगो व बाहरी राज्यो के पर्यटकों से आग्रह किया है कि जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी व निचले क्षेत्रो में बारिश के चलते लोग बिना वजह सफर न करे और पर्यटक भी ट्रेकिंग जैसे साहसिक टूर पर न जाए जिससे किसी को हानि भी हो सकती है


Conclusion:उन्होंने कहा कि इस वर्ष बर्फबारी जल्दी हुई है जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी लोगो से आग्रह किया जाता है कि ठंड में घर से बाहर न निकले क्यों कि जिला में तापमान में भारी गिरावट के साथ साथ पहाड़ो से भूस्खलन व पत्थर गिरने का खतरा भी बना होता है ऐसे में उन्होंने सभी को मौसम के साफ होते तक दूरदराज क्षेत्रो में सफर न करने की सलाह दी है।




बाईट-------अवनिन्दर शर्मा (एसडीएम कल्पा)
Last Updated : Nov 7, 2019, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.