शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में 1,304 टीजीटी की भर्ती ना होने के चलते एसएमसी शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकता है. टीजीटी की भर्ती रुकने से अब एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार मिलेगा और इसे लेकर तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है.
एसएमसी शिक्षकों को 1 साल का विस्तार शिक्षा विभाग की ओर से दिया जाएगा. इससे पहले जहां एसएमसी शिक्षकों को नियमित नियुक्तियों के बाद स्कूलों से हटाने की बात चल रही थी तो ऐसे में सेवा विस्तार की खबर उन्हें राहत देने वाली है. विभाग की ओर से एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार देने का प्रस्ताव सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि रूसा में सब्जेक्ट कांबिनेशन का आरएंडपी नियमों से मेल ना होने के चलते 1,304 टीजीटी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया रुक गई है. अब इस मामले में एचपीयू विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के अध्यक्षता में गठित इक्विवेलेंस कमेटी की रिपोर्ट का ही इंतजार शिक्षा विभाग को है.
जब तक इक्विवेलेंस कमेटी इस मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट नहीं देती है और मामला सुलझता नहीं है तब तक टीजीटी भर्ती शुरू नहीं हो पाएगी. ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों की कमी ना हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि एसएमसी शिक्षकों को 1 साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा जिससे कि स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे.
गौरतलब है कि शीतकालीन स्कूलों में 1800 शिक्षकों का सेवा विस्तार 31 दिसंबर को समाप्त हो चुका है जबकि अन्य 600 शिक्षकों का 31 मार्च को समाप्त होगा. ऐसे में इन शिक्षकों को 1 साल का सेवा विस्तार मिलने से इनकी सेवाएं कुछ अंतराल लिए बढ़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें- 6 फरवरी को ITI शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू, 250 युवकों को मिलेगी नौकरी