किन्नौरः रिकांगपिओ के बाजारों में एक्सपायरी डेट की चीजें बेचने का मामला किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने वीरवार को डीएम गोपालचन्द के संज्ञान में लाया है और ऐसे व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार में कुछ व्यापारी एक्सपायरी डेट के टूथपेस्ट, तेल, दालें बेच रहे हैं. जिस पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई हैं. वहीं, डीएम किन्नौर ने भी इस मामले पर कहा कि इससे पूर्व भी जिला किन्नौर के राशन डिप्पुओं में एक्सपायरी डेट के तेल, दाल, नमक, चावल, आटा लोगों को बांटा गया था.
जिस पर प्रदेश सरकार के कुछ नुमाइंदों ने किन्नौर में एक्सपायरी डेट के राशन बांटने पर पर अपनी गलत प्रतिक्रिया दी थी और एक्सपायरी डेट की चीजें लंबी अवधि तक चलने की बाते कही थी जो सरासर गलत है.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार व अन्य बाजारों में इन दिनों कुछ चीजें एक्सपायरी डेट की बिकने पर विधायक किन्नौर ने लोगों की सेहत को लेकर चिंता जताई है और ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाही के प्रशासन को निर्देश भी दिए है.