रामपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जहां पूरे देश में एक तरफ लॉकडाउन लगा हुआ है, वहीं प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. इस वजह से आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है. जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में व्यापारियों को भी इसकी वजह से बहुत नुकसान हो रहा है.
दुकानदारों का कहना है कि वैकल्पिक दिनों में दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है, जिसके चलते काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से उनका बहुत नुकसान हो रहा है. लोग कपड़ा खरीदने आते ही नहीं है. ऐसे में उनको दुकान का किराया देने में बहुत मुश्किल हो रही है.
व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकान में सुबह दो ग्राहक ही आ रहे हैं. बाकी सारा समय उन्हें खाली बैठकर बिताना पड़ रहा है. इसको लेकर मेंबर्स स्टेट ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड हिमाचल प्रदेश के सदस्य मनोज अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन खुलते ही बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली. लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों ने केवल खाने पीने का ही सामान खरीदा. लोगों ने अब बाजार में आना ही कम कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @7PM