शिमला: हिमाचल कांग्रेस में इन दिनों टिकट आवंटन को लेकर मंथन जारी है, लेकिन अभी से ही पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे हैं. शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सीट के लिए टिकट का आवेदन करने वाले अभिषेक बरोवालिया ने (Abhishek Barowalia demand ticket from congress) टिकट न मिलने की स्थिति में आजाद चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. अभिषेक बरोवालिया ने कहा कि यूं तो वह अपने टिकट के लिए आश्वस्त हैं, लेकिन यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो वे आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगे.
शिमला में पत्रकार वार्ता कर अभिषेक बरोवालिया ने कहा कि वह बीते 22 सालों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं. ऐसे में टिकट के लिए वह प्रबल दावेदारी रखते हैं. उन्होंने कहा कि वह शिमला शहर में बदलाव लाना चाहते हैं. अभिषेक बरोवालिया का एजेंडा शहर में 24 घंटे बस सुविधा, स्काई रेल, सोलर लाइट और पब्बर नदी से 24 घंटे शिमला शहर के लोगों को पानी की सुविधा देना है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक शिमला में विकास नहीं हो सका है. राजनीति को पढ़े-लिखे लोगों की जरूरत है, ताकि शहर में विकास हो सके. शहर में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है और इस समस्या को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा और हर वार्ड में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वे शहर के विकास के लिए ही चुनावी मैदान में उतरे हैं और कांग्रेस पार्टी से टिकट का आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें टिकट जरूर देगी और यदि पार्टी द्वारा टिकट नहीं (Congress candidate from Shimla Urban seat) दिया जाता है तो वे किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. लेकिन आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव जरूर लड़ेंगे. बता दें कि शिमला शहरी सीट में (Shimla Urban Assembly Constituency) कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. सभी 68 सीटों में से शिमला शहर से 40 आवदेन टिकट के लिए आए हैं. हालांकि प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी में केवल 8 लोगों का पैनल बनाया गया है और टिकट का अंतिम फैसला केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार पहुंचे शिमला, कहा: जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगी टिकट