शिमलाः राजधानी शिमला के धामी क्षेत्र में महिला द्वारा फंदा लगाकर की गई आत्महत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने मंगलवार को मृत महिला के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मायका पक्ष ने उसके सुसराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.
मायके वालों का कहना है कि महिला के ससुराली उसे परेशान किया करते थे. इसी के चलते उसने यह कदम उठया है. पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आत्महत्या के राज खुल सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि 25 वर्षीय महिला ने बीते रविवार शाम को रस्सी से पेड़ पर फंदा लगा कर अपनी जान दे दी थी. महिला जब घर से निकली तो उसने अपने घरवालों को बताया कि वह जंगल में लकड़ी लेने जा रही है. महिला के परिजनों ने शाम तक उसके वापस घर लौटने की प्रतिक्षा की, लेकिन महिला वापस नहीं आई.
ऐसे में महिला के परिजनों सहित कुछ लोग जंगल की ओर उसे ढूंढने गए और उन्होंने पाया कि महिला पेड़ से लटकी हुई थी. तभी परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के दौरान पाया कि महिला ने पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाया था. मृत महिला के दो बच्चे हैं. इनमें एक की उम्र 2 साल और दूसरे की 6 महीने है.
पुलिस ने मृत महिला के पति, सास व ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने यानी धारा 306 के तहत बालुगंज थाना में मामला दर्ज किया है.
एएसपी शिमला मनमोहन सिंह ने बताया कि महिला द्वारा किए आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तीनों से पूछताछ जारी है. जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस जल्द ही महिला द्वारा किए गए आत्महत्या के कारणों का पता लगाएगी.
ये भी पढ़ें- 2019-20 में चौपाल से नहीं आया अवैध कटान का कोई मामला, 500 हेक्टेयर वन भूमि से हटा अवैध कब्जा