शिमलाः राजधानी शिमला में नशा तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं. पुलिस आए दिन नशा तस्कर को नशे के सामान के साथ पकड़ रही है. ऐसा ही मामला शुक्रवार देर शाम को तहसील जुब्बल में सामने आया है. पुलिस ने यहां गुप्त सूचना के आधार पर एक टैक्सी की जब तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 357 ग्राम चरस बरामद हुई.
जानकारी के अनुसार जुब्बल में पुलिस के एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि एक टैक्सी में 3 नेपाली मूल के व्यक्ति नशे की खेप के साथ सफर कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भड़ोली पेट्रोल पंप के पास टैक्सी को रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर टैक्सी से 1 किलो 357 ग्राम चरस मिली.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. व्यक्ति की पहचान तीर्थ थापा, राजू, पवन थापा के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- रामकुमार का मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार, बोलेः ड्रग पार्क पर जनता को रहे गुमराह
ये भी पढ़ें- अमेरिकी राजदूत ने सीएम जयराम से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर हुई चर्चा