शिमला: वाहनों से सामान चोरी के आरोप में सुन्नी पुलिस ने एक आरोपी को बद्दी से गिरफ्तार किया है. 52 वर्षीय आरोपी जिला सोलन का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन सुन्नी के क्षेत्र में 24 व 25 सितंबर की रात को एक टिप्पर से बैटरी व दूसरे टिप्पर व एक जेसीबी से डीजल चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी.
पुलिस स्टेशन सुन्नी में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस पश्चात पुलिस ने जांच शुरू की तथा दो दिन के अंदर आरोपी को औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी है कि यह आरोपी चोरी के समान को वहां पर बेचने के फिराक में था.
गौरतलब है कि जिले में आए दिन गाड़ियों से सामान चोरी हो रहे हैं. शहर में ही ऐसा कई बार हुआ है, जब सड़क किनारे पार्क गाड़ियों से पेट्रोल, डीजल, बैटरी चोरी हुए हैं. बीते सप्ताह कच्ची घाटी से भी एक गाड़ी से स्टीरियो चोरी हुआ था. वहीं, बालूगंज, संजोली, ढली में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
बीते दिनों जब सुन्नी में गाड़ी से डीजल व बैटरी चोरी होने का मामला दर्ज हुआ तो, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी को बद्दी से गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या इनका और वारदातों में भी हाथ तो नहीं है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग