ETV Bharat / city

शिमला में धोखाधड़ी मामला: चेन्नई से गिरफ्तार किया गया आरोपी, 36 लाख का किया था फ्रॉड - shimla police arrested the fraud accuse

जिला पुलिस नशेड़ियों के साथ ठगों को भी पकड़ रही है. ताजा मामले में 36 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने शातिर को चेन्नई से गिरफ्तार किया (Shimla Police arrested from Chennai)है. आरोपी की पहचान बालामुर्गन पशुपथी के तौर पर की गई यह पेरांबौर चेन्नई का रहने वाला है. 15 फरवरी को छोटा शिमला थाने में इसको लेकर मामला दर्ज हुआ था. आरोपी पर कर्नाटक और चेन्नई में फ्रॉड के कई मामले दर्ज है.

shimla police arrested the fraud accuse
शिमला में धोखाधड़ी मामला
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:27 PM IST

शिमला: जिला पुलिस नशेड़ियों के साथ ठगों को भी पकड़ रही है. ताजा मामले में 36 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने शातिर को चेन्नई से गिरफ्तार किया (Shimla Police arrested from Chennai)है. आरोपी की पहचान बालामुर्गन पशुपथी के तौर पर की गई यह पेरांबौर चेन्नई का रहने वाला है. 15 फरवरी को छोटा शिमला थाने में इसको लेकर मामला दर्ज हुआ था. आरोपी पर कर्नाटक और चेन्नई में फ्रॉड के कई मामले दर्ज है.

पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी और उसके पार्टनर के नाम पर कई फ्रॉड कंपनियां रजिस्टर्ड है. मैकेंजी इन्फ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तेज सिंह और मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि शहर के पंथाघाटी स्थित कंपनी का कार्यालय और प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य करते है. दिसंबर 2021 को उन्हाेंने चेन्नई की एक कंपनी से ऑनलाइन 46 लाख का आर्डर किया था.

इसके बाद आर्डर की सारी राशि का ऑनलाइन भुगतान कर दिया .कुछ दिन बाद कंपनी ने 11 लाख 15 हजार के पाइप भेज दिए, लेकिन बाकी का आर्डर कंपनी ने पूरा नहीं किया. कई बार फोन पर संपर्क करने पर चेन्नई की कंपनी के कर्मचारी टाल मटोल करते रहे. अब कंपनी का काई अधिकारी फोन नहीं उठाता. फोन उठाने बंद कर हो गए तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

छोटा शिमला थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा-420, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच चल रही है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुस्टि करते हुए कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka T20: भारत श्रीलंका मैच को लेकर धर्मशाला में भारी संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी

शिमला: जिला पुलिस नशेड़ियों के साथ ठगों को भी पकड़ रही है. ताजा मामले में 36 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने शातिर को चेन्नई से गिरफ्तार किया (Shimla Police arrested from Chennai)है. आरोपी की पहचान बालामुर्गन पशुपथी के तौर पर की गई यह पेरांबौर चेन्नई का रहने वाला है. 15 फरवरी को छोटा शिमला थाने में इसको लेकर मामला दर्ज हुआ था. आरोपी पर कर्नाटक और चेन्नई में फ्रॉड के कई मामले दर्ज है.

पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी और उसके पार्टनर के नाम पर कई फ्रॉड कंपनियां रजिस्टर्ड है. मैकेंजी इन्फ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तेज सिंह और मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि शहर के पंथाघाटी स्थित कंपनी का कार्यालय और प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य करते है. दिसंबर 2021 को उन्हाेंने चेन्नई की एक कंपनी से ऑनलाइन 46 लाख का आर्डर किया था.

इसके बाद आर्डर की सारी राशि का ऑनलाइन भुगतान कर दिया .कुछ दिन बाद कंपनी ने 11 लाख 15 हजार के पाइप भेज दिए, लेकिन बाकी का आर्डर कंपनी ने पूरा नहीं किया. कई बार फोन पर संपर्क करने पर चेन्नई की कंपनी के कर्मचारी टाल मटोल करते रहे. अब कंपनी का काई अधिकारी फोन नहीं उठाता. फोन उठाने बंद कर हो गए तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

छोटा शिमला थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा-420, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच चल रही है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुस्टि करते हुए कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka T20: भारत श्रीलंका मैच को लेकर धर्मशाला में भारी संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.