ETV Bharat / city

शिमला: MC ने स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले 34 सफाई कर्मियों को किया सम्मानित - शिमला नगर निगम महापौर सत्या कौंडल

शिमला नगर निगम ने स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले 34 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया है. नगर निगम की ओर से रिज मैदान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महापौर सत्या कौंडल ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को सम्मान राशि वितरित की.

Shimla Municipal Corporation honored 34 cleaning staff
बेहतर कार्य करने वाले 34 सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 7:31 PM IST

शिमला: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों को तोहफा दिया है. 9 से 15 अगस्त तक चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 34 सफाई कर्मियों को नगर निगम ने 2-2 हजार रुपये देकर सम्मानित किया है.

नगर निगम की ओर से रिज मैदान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महापौर सत्या कौंडल ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को सम्मान राशि वितरित की. साथ ही उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 का लोगो भी लॉन्च किया.

वीडियो

महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 9 अगस्त को रिज मैदान से 'स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल' अभियान की शुरुआत की थी. ये अभियान आज समाप्त हुआ है. सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया. हर वार्ड से एक सफाई कर्मी, जिसने इस अभियान के दौरान बेहतर कार्य किया है, उन्हें सम्मान देने के लिए दो-दो हजार की राशि वितरित की गई है.

सत्या कौंडल ने कहा कि सफाई कर्मियों की बदौलत ही शिमला साफ-सुथरा है और देश भर की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. आने वाले समय में अन्य सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: INDEPENDENCE DAY : डोगरा स्काउट के जवानों ने लाहौल स्पीति में तीन चोटियों पर फहराया तिरंगा

शिमला: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों को तोहफा दिया है. 9 से 15 अगस्त तक चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 34 सफाई कर्मियों को नगर निगम ने 2-2 हजार रुपये देकर सम्मानित किया है.

नगर निगम की ओर से रिज मैदान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महापौर सत्या कौंडल ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को सम्मान राशि वितरित की. साथ ही उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 का लोगो भी लॉन्च किया.

वीडियो

महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 9 अगस्त को रिज मैदान से 'स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल' अभियान की शुरुआत की थी. ये अभियान आज समाप्त हुआ है. सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया. हर वार्ड से एक सफाई कर्मी, जिसने इस अभियान के दौरान बेहतर कार्य किया है, उन्हें सम्मान देने के लिए दो-दो हजार की राशि वितरित की गई है.

सत्या कौंडल ने कहा कि सफाई कर्मियों की बदौलत ही शिमला साफ-सुथरा है और देश भर की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. आने वाले समय में अन्य सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: INDEPENDENCE DAY : डोगरा स्काउट के जवानों ने लाहौल स्पीति में तीन चोटियों पर फहराया तिरंगा

Last Updated : Aug 15, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.