शिमलाः राजधानी के गंज बाजार की अनाज मंडी टूटीकंडी बाईपास पर शिफ्ट की जाएगी. जयराम सरकार के पेश किए गए बजट में शिमला की अनाज मंडी ओर भट्टाकुफर की काठ मंडी को टूटीकंडी बाईपास में शिफ्ट करने की घोषणा की है.
शिमला की अनाज मंडी को गंज बाजार से शिफ्ट होने से शहर में लोगो को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. शहर में अनाज की गाड़ियां आने से काटरोड़ पर ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने बजट में अनाज मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने का प्रस्तावित किया है. सरकार ने इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया है.
सरकार की ओर से टूटीकंडी बाईपास पर आधुनिक सुविधाओं से लेंस मंडी तैयार की जाएगी. जिसमें ई- शौचालय, सीसीटीवी, आधुनिक लदान, पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ सोलर पैनल भी लगाया जाएगा.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि शहर में अनाज मंडी की वजह से जाम की समस्या हो रही है. समान उतारने के लिए गंज में गाड़ियां खड़ी की जाती है. जिससे जाम लगता है, अनाज मंडी के शिफ्ट होने से शहर में लोगों को इससे राहत मिलेगी.
बता दें कि लोअर बाजार के साथ ही गंज बजार में अनाज मंडी है जहां शहर में राशन के थोक विक्रेता हैं. जहां समान लाने के लिए बड़ी गाड़ियों को काट रोड पर खड़ा किया जाता है और वहीं माल उतार कर छोटी गाड़ियों से ऊपर लाया जाता हैं, जिससे जाम लगता है. वहीं, भट्टाकुफर सब्जी मंडी में भी जाम जैसी समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इस लिए शहर से बाहर शिफ्ट होने से लोगों को काफी राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: पालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ