ETV Bharat / city

रिपोर्ट: पानी की गुणवत्ता जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरी राजधानी शिमला, देश में सातवें पायदान पर - बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग न्यूज शिमला

देश के 21 शहरों में पानी को लेकर बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार राजधानी शिमला पानी के मानकों पर खरा नहीं उतर पाई है. रैंकिंग में शिमला सातवें नम्बर पर है, लेकिन शहर में पानी का प्रबंध देख रहा जल प्रबंधन निगम शहर में स्वच्छ पानी देने का दावा कर रहा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:16 PM IST

शिमला: देश के 21 शहरों में पानी को लेकर बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार राजधानी शिमला पानी के मानकों पर खरा नहीं उतर पाई है. रैंकिंग में शिमला सातवें नम्बर पर है, लेकिन शहर में पानी का प्रबंध देख रहा जल प्रबंधन निगम क्षेत्र में रोज 20 सैंम्पल आईजीएमसी भेजने का दावा कर रहा है.

जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने बताया कि शहर में कहां से पानी के सैंम्पल लिए गए हैं, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग पर शिमला सातवें पायदान पर है, जोकि संतोषजनक नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

धर्मेंद्र गिल ने बताया कि सभी शहरों से दस-दस सैंम्पल लिए गए थे. इसी बीच शिमला का एक पैरामीटर फेल हो गया था. जिसकी वजह से शहर रैंकिंग में 7वें नम्बर पर है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आने के बाद शहर में ज्यादा स्वच्छ पानी देने की कोशिश की जाएगी.

बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा देश के 21 शहरों में करवाई गई पानी की जांच में मुंबई पहले पायदान पर है और राजधानी शिमला देश में 7 वें नंबर पर है. शिमला में पानी के10 सैंम्पल लिए गए थे, जिसमें से नौ फेल हो गए थे.

शिमला: देश के 21 शहरों में पानी को लेकर बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार राजधानी शिमला पानी के मानकों पर खरा नहीं उतर पाई है. रैंकिंग में शिमला सातवें नम्बर पर है, लेकिन शहर में पानी का प्रबंध देख रहा जल प्रबंधन निगम क्षेत्र में रोज 20 सैंम्पल आईजीएमसी भेजने का दावा कर रहा है.

जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने बताया कि शहर में कहां से पानी के सैंम्पल लिए गए हैं, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग पर शिमला सातवें पायदान पर है, जोकि संतोषजनक नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

धर्मेंद्र गिल ने बताया कि सभी शहरों से दस-दस सैंम्पल लिए गए थे. इसी बीच शिमला का एक पैरामीटर फेल हो गया था. जिसकी वजह से शहर रैंकिंग में 7वें नम्बर पर है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आने के बाद शहर में ज्यादा स्वच्छ पानी देने की कोशिश की जाएगी.

बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा देश के 21 शहरों में करवाई गई पानी की जांच में मुंबई पहले पायदान पर है और राजधानी शिमला देश में 7 वें नंबर पर है. शिमला में पानी के10 सैंम्पल लिए गए थे, जिसमें से नौ फेल हो गए थे.

Intro:देश के 21 शहरों में पानी को लेकर बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग में शिमला में पानी मानकों पर ज्यादा खरा नही उतर पाया है। शिमला रैंकिंग में 7 वे नम्बर पर है। लेकिन शिमला में पानी का प्रबंध देख रही शिमला जल प्रबधन निगम शहर में स्वच्छ पानी होने का दावा कर रहा है। निगम शिमला शहर को मिली रैंकिंग से भी संतुष्ट है । निगम का कहना है कि शहर में हर रोज 20 सेम्पल आइजीएमसी में जांच के लिए भेजे जाते है और जिसमे अधिकतर सही पाए जा रहे है। निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि शहर में कहा से पानी के सेम्पल लिए गए है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। लेकिन जो रैंकिंग जारी की गई है उसमें शिमला सातवे नम्बर पर है जोकि संतोषजनक है। उनका कहना है कि जो शहर बीते वर्षों पीलिया के खोफ में जी रहा था उसका पानी अब अच्छा आया गया है। सभी शहरों से दस दस सेम्पल लिए गए थे और शिमला का एक पैरामीटर फेल हुआ है। जिसकी वजह से 7 वे नम्बर पर है। जबकि अन्य शहर कुछ ही आगे है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद शहर में ओर ज्यादा स्वछ पानी देने की कोशिश की जाएगी।


Body:बता दे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा देश के 21 शहरों में करवाई गई पानी की जांच में शिमला से अधिक मुम्बई का पानी सबसे स्वछ है । देश के 21 शहरों में सबसे स्वच्छ पानी देने में मुम्बई पहले स्थान पर है और राजधानी शिमला देश भर में 7 वें नंबर पर है। शिमला में लिए गए 10 पानी के नमूने में से 9 नमूने फेल हुए है। शिमला में दो साल पहले गंदे पानी से फैले पीलिया के बाद शिमला शहर में पानी की गुणवत्ता में सुधारा नही हो पाया है। आज भी यहां पानी ज्यादा शुद्ध नही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.