ETV Bharat / city

शिमला में 20 दिनों से बंद पड़ी है PM मोदी की योजना 'उड़ान', यात्रियों के साथ-साथ टैक्सी मालिक भी हो रहे परेशान

author img

By

Published : Apr 3, 2019, 2:03 PM IST

लोगों को सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी ने शुरू की उड़ान योजना. फ्लाइट्स का संचालन नहीं होने से लोगों के साथ-साथ टैक्सी मालिक भी रोजी रोटी के लिए परेशान हो रहे हैं. साल 2016 में शुरू हुई थी योजना.

शिमला दिल्ली फ्लाइट्स 20 दिनों से ठप.

शिमला: आम लोगों को सस्ते हवाई सफर मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी ने उड़ान योजना शुरू की थी. लेकिन पिछले 20 दिनों से शिमला एयरपोर्ट से उड़ान वन की एक भी फ्लाइट न तो यहां आई हैं और न ही दिल्ली के लिए गई हैं. इसका कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना कब शुरू होगी इसकी जानकारी एयर इंडिया के अधिकारियों को भी नहीं है. फ्लाइट्स का संचालन नहीं होने सेलोगों के साथ-साथ टैक्सी मालिक भी रोजी रोटी के लिए परेशान हो रहे हैं. उड़ाने न होने के कारण सैलानियों की संख्या पर भी असर पड़ रहा है.

Shimla Delhi flight not operating
शिमला दिल्ली फ्लाइट्स 20 दिनों से ठप.

इस बाबत एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर गुलशन मेहता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों के चलते 13 मार्च से उड़ान वन के तहत हवाई सेवा स्थगित की गई हैं. जल्द से जल्द फ्लाइट्स शुरू करने के लिए कोशिश की जा रही है.

साल 2017 में पीएम मोदी ने शिमला में योजना को दिखाई थी हरी झंडी
आपको बता दें कि 27 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिक उड्डयन के लिए क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान-1' की जुबरहट्टी (शिमला) हवाईअड्डे से शुरुआत की थी. इस योजना के तहत शिमला, नांदेड़ और कडप्पा एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हुईं थी. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि श्रेणी-2 और श्रेणी-3 के शहर अब विकास का इंजन बन रहे हैं और इनके बीच हवाई संपर्क का बढ़ाना फायदेमंद होगा. उड़ान योजना हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए मददगार साबित होगी.

क्या है उड़ान योजना ?
राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति यानी एनसीएपी ने उड़ान योजना की शुरूआत 15 जून 2016 में की थी. इसके तहत करीब 500 किलोमीटर के लिए एक फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट विमान से एक घंटे की यात्रा या किसी हेलीकॉप्टर से आधे घंटे की यात्रा का हवाई किराया 2500 रुपए होगा. इसके साथ ही इस योजना के तहत देश के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा गया है. इस योजना के तहत देशभर में 141 नए हवाई रूट चिह्नित किए गए थे.

कम किराये के कारण विमान सेवा कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए वॉयेबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) के रूप में सरकार क्षतिपूर्ति देती है. साथ ही इस योजना के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाई अड्डा शुल्क माफ कर दिया है. वहीं सुरक्षा, बिजली तथा अग्निशमन सुविधाएं भी राज्य सरकारें नि:शुल्क दे रही हैं.

शिमला: आम लोगों को सस्ते हवाई सफर मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी ने उड़ान योजना शुरू की थी. लेकिन पिछले 20 दिनों से शिमला एयरपोर्ट से उड़ान वन की एक भी फ्लाइट न तो यहां आई हैं और न ही दिल्ली के लिए गई हैं. इसका कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना कब शुरू होगी इसकी जानकारी एयर इंडिया के अधिकारियों को भी नहीं है. फ्लाइट्स का संचालन नहीं होने सेलोगों के साथ-साथ टैक्सी मालिक भी रोजी रोटी के लिए परेशान हो रहे हैं. उड़ाने न होने के कारण सैलानियों की संख्या पर भी असर पड़ रहा है.

Shimla Delhi flight not operating
शिमला दिल्ली फ्लाइट्स 20 दिनों से ठप.

इस बाबत एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर गुलशन मेहता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों के चलते 13 मार्च से उड़ान वन के तहत हवाई सेवा स्थगित की गई हैं. जल्द से जल्द फ्लाइट्स शुरू करने के लिए कोशिश की जा रही है.

साल 2017 में पीएम मोदी ने शिमला में योजना को दिखाई थी हरी झंडी
आपको बता दें कि 27 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिक उड्डयन के लिए क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान-1' की जुबरहट्टी (शिमला) हवाईअड्डे से शुरुआत की थी. इस योजना के तहत शिमला, नांदेड़ और कडप्पा एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हुईं थी. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि श्रेणी-2 और श्रेणी-3 के शहर अब विकास का इंजन बन रहे हैं और इनके बीच हवाई संपर्क का बढ़ाना फायदेमंद होगा. उड़ान योजना हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए मददगार साबित होगी.

क्या है उड़ान योजना ?
राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति यानी एनसीएपी ने उड़ान योजना की शुरूआत 15 जून 2016 में की थी. इसके तहत करीब 500 किलोमीटर के लिए एक फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट विमान से एक घंटे की यात्रा या किसी हेलीकॉप्टर से आधे घंटे की यात्रा का हवाई किराया 2500 रुपए होगा. इसके साथ ही इस योजना के तहत देश के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा गया है. इस योजना के तहत देशभर में 141 नए हवाई रूट चिह्नित किए गए थे.

कम किराये के कारण विमान सेवा कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए वॉयेबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) के रूप में सरकार क्षतिपूर्ति देती है. साथ ही इस योजना के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाई अड्डा शुल्क माफ कर दिया है. वहीं सुरक्षा, बिजली तथा अग्निशमन सुविधाएं भी राज्य सरकारें नि:शुल्क दे रही हैं.

Intro:Body:

नई दिल्ली/शिमला: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र में सेना का आधुनिकीकरण, राइट टू फ्री हेल्थकेयर, प्रदूषण, किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है.  

बता दें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र का शीर्षक है- 'कांग्रेस विल डिलीवर' यानी हम निभाएंगे.


कांग्रेस के घोषणा पत्र #Live
कांग्रेस के घोषणा पत्र में न्याय यानी न्यूनतम आय योजना ,छोटे उद्यमियों को बढ़ाना और टैक्स में राहत सरीखे वादे किये गए हैं. कांग्रेस  ने कहा है कि कारोबार शुरू करने के लिए 3 साल तक किसी तरह की परिशन लेने की जरुरत नहीं है.

कांग्रेस ने वादा किया है कि छह महीने में सभी सरकारी पद भर दिये जाएंगे. वादा किया गया है कि जीएसटी 12 % कर दी जाएगी और उसका स्लैब सिर्फ 1 ही होगा. घोषणा पत्र में कहा गया है कि निर्यात की जाने वाली वस्तुओं पर कोई GST नहीं होगी.

कांग्रेस ने मैनिफेस्टो में कहा है कि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए सिटिजन चार्टर का रिव्यू किया जाएगा इसके साथ पूर्वोत्तर के राज्यों का विकास किया जाएगा. 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.