शिमला : लॉक डाउन के दौरान राजधानी में सब्जी विक्रेताओं और किरयाना दुकानदारों पर प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है. इस संकट की घड़ी में तय दाम से अधिक दाम वसूल करने वाले ऐसे दुकानदारों पर खाद्य विभाग की टीम कड़ी कार्रवाई कर रहा है.
लॉकडाउन के दौरान भले ही प्रशासन की ओर से रोजाना फल सब्जी के साथ-साथ राशन की वस्तुओं के दाम निर्धारित करता है. लेकिन फिर भी कुछ दुकानदार इस लॉक डाउन में जनता को लूटने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने ऐसे ही दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 दुकानदारों का सामान जब्त किया और चालान भी काटे.
खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को ढली और मशोबरा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान टीम ने तय दाम से अधिक दाम बेचने वाले 25 दुकानदारों का एक क्विंटल 15 किलो फल और सब्जी और 65 किलो दाल जब्त की इसके अलावा सम्बंधित दुकानदारों का चालान भी काटा.
जिला खाद्य अधिकारी श्रवण हिमालयन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन ऐसी संकट की स्थिति में कुछ दुकानदार लोगों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं.
ऐसे दुकानदारों पर नजर रखने के लिए प्रशासन रोजाना डीसी शिमला और एसपी शिमला के फेसबुक पेज पर रेट लिस्ट जारी कर रहा है. ताकि लोगों को सही दाम पर खाद्य वस्तुएँ उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार तय दाम से अधिक दाम वसूल करता है तो उसकी शिकायत लोग विभाग के नम्बर पर दे सकता है. यदि यह दुकानदार एक बार पकड़े जाने के बाद फिर भी ज्यादा दाम वसूलते है तो इन पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.