ETV Bharat / city

पुलिस ने ग्राहक बनकर किया शिमला सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सोशल मीडिया के जरिये करते थे गंदा धंधा

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 8:27 PM IST

Sex Racket Busted in Shimla पुलिस ने राजधानी शिमला में निजी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. लोगों को सेक्स रैकेट के जाल में फंसाने के लिए आरोपी सोशल मीडिया का सहारा लेते थे. पुलिस भी ग्राहक बनकर होटल में गई थी और 12 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. पढ़ें, पूरी खबर...

sex racket busted in shimla
शिमला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

शिमला: राजधानी शिमला में निजी होटल में पुलिस ने 4 लड़कों और 3 लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त (sex racket busted in shimla) पाए जाने पर गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस पिछले 3 दिनों से उन तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही थी. वीरवार की रात को पुलिस को इन्हें पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. इनमें से कुछ राजस्थान के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.

ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची थी पुलिस: जानकारी के अनुसार शिमला सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरा जाल (Shimla Sex racket) बिछाया था. पुलिस के कर्मचारी व अधिकारी खुद ग्राहक बनकर पहुंचे थे. तब इस पूरे मामले को सामने लाया जा सका. शिमला डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा (Shimla DSP Headquarters Kamal Verma) ने इस मामले की पुष्टि की है. होटल के मालिक व प्रबंधक से भी पूछताछ की जा रही है. शिमला के कैथू में किराए के कमरे में रहने वाला युवक ही इस रैकेट को चला रहा था. पुलिस के कर्मचारी ग्राहक बनकर होटल पहुंचे थे जहां 12 हजार रुपये में सौदा हुआ था.

पुलिस ने बरामद की ये सामग्री: जानकारी के अनुसार युवक और युवतियां जिस्मफरोशी के धंधे (sex racket in shimla) के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते थे. जब सोशल मीडिया (sex racket through social media in shimla) पर पैसे और स्थान की बात फाइनल हो जाती थी तब इनकी मुलाकात कस्टमर से होती थी. जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो ग्राहक बुनकर पुलिस होटल पहुंची. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, नगद राशि एवं अनैतिक देह व्यापार में उपयोग की गई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में आने वाले दिनों में ओर भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं. पुलिस ने सदर थाने में आईपीसी की धारा 370 और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

23 से 25 साल की बीच की हैं युवतियां: पुलिस की साइबर सेल को कुछ दिनों से यहां सेक्स रैकेट चलने की खबर मिल रही थी. पकड़ी गई युवतियों की आयु 23 से 25 वर्ष है और इनमें एक मुक्तसर साहिब पंजाब, उम्र- 23 वर्ष, दूसरी जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल, उम्र- 25 वर्ष और तीसरी, निवासी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वहीं गिरफ्तार किए गए चारों युवकों में से एक शिमला का रहने वाला है जिसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. जबकि एक युवक यूपी के कन्नौज, दूसरा आरोपी पंजाब के फाजिल्का, तीसरा राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला है. पुलिस इन सबसे पूछताछ में जुटी है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, 3 युवतियों सहित 7 गिरफ्तार

शिमला: राजधानी शिमला में निजी होटल में पुलिस ने 4 लड़कों और 3 लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त (sex racket busted in shimla) पाए जाने पर गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस पिछले 3 दिनों से उन तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही थी. वीरवार की रात को पुलिस को इन्हें पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. इनमें से कुछ राजस्थान के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.

ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची थी पुलिस: जानकारी के अनुसार शिमला सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरा जाल (Shimla Sex racket) बिछाया था. पुलिस के कर्मचारी व अधिकारी खुद ग्राहक बनकर पहुंचे थे. तब इस पूरे मामले को सामने लाया जा सका. शिमला डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा (Shimla DSP Headquarters Kamal Verma) ने इस मामले की पुष्टि की है. होटल के मालिक व प्रबंधक से भी पूछताछ की जा रही है. शिमला के कैथू में किराए के कमरे में रहने वाला युवक ही इस रैकेट को चला रहा था. पुलिस के कर्मचारी ग्राहक बनकर होटल पहुंचे थे जहां 12 हजार रुपये में सौदा हुआ था.

पुलिस ने बरामद की ये सामग्री: जानकारी के अनुसार युवक और युवतियां जिस्मफरोशी के धंधे (sex racket in shimla) के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते थे. जब सोशल मीडिया (sex racket through social media in shimla) पर पैसे और स्थान की बात फाइनल हो जाती थी तब इनकी मुलाकात कस्टमर से होती थी. जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो ग्राहक बुनकर पुलिस होटल पहुंची. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, नगद राशि एवं अनैतिक देह व्यापार में उपयोग की गई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में आने वाले दिनों में ओर भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं. पुलिस ने सदर थाने में आईपीसी की धारा 370 और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

23 से 25 साल की बीच की हैं युवतियां: पुलिस की साइबर सेल को कुछ दिनों से यहां सेक्स रैकेट चलने की खबर मिल रही थी. पकड़ी गई युवतियों की आयु 23 से 25 वर्ष है और इनमें एक मुक्तसर साहिब पंजाब, उम्र- 23 वर्ष, दूसरी जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल, उम्र- 25 वर्ष और तीसरी, निवासी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वहीं गिरफ्तार किए गए चारों युवकों में से एक शिमला का रहने वाला है जिसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. जबकि एक युवक यूपी के कन्नौज, दूसरा आरोपी पंजाब के फाजिल्का, तीसरा राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला है. पुलिस इन सबसे पूछताछ में जुटी है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, 3 युवतियों सहित 7 गिरफ्तार

Last Updated : Aug 19, 2022, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.