किन्नौर: जिला में इन दिनों कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. ऐसे में इन दिनों पंचायत प्रतिनिधियों, कोविड फ्रंट वॉरियर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं, कोविड वैक्सीन लगवाने वाले रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय के बीसीसी कोऑर्डिनेटर रमेश नेगी ने भी कोविड का दूसरा टीका लगवाया है. इसके बाद उन्होंने अपना स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक होने की बात कही है.
कोविड वैक्सीन नुकसानदायक नहीं
बीसीसी कोऑर्डिनेटर रमेश नेगी ने कहा कि उन्होंने जनवरी माह में कोविड का पहला टीका लगाया था, जिसके बाद उन्हें अब कोविड का दूसरा टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि कोविड का टीका किसी भी प्रकार से शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं है. अब दूसरा टीका लगाने के बाद भी वे बिल्कुल स्वस्थ हैं और अब उन्हें इस टीके के बाद कोरोना संक्रमण हो भी जाता है तो उनका शरीर उस संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार है.
दूसरा टीका लगाने की अपील
रमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में कोविड का पहला टीका लेने वाले व्यक्ति बिना डर के कोविड का दूसरा टीका लगाने से न डरें, क्योंकि कोविड का दूसरा टीका लगाने से आपके शरीर में यदि कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण आ भी जाते हैं तो आपके शरीर को संक्रमण नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ेंः नाहन में 11 साल के मासूम की पिटाई, पुलिस पर लगे कार्रवाई ना करने के आरोप