किन्नौरः सडीएम कल्पा डॉ. मेजर अवनींद्र शर्मा ने बीते कल कोविड वैक्सीन लगवाई थी, जिसके बाद उन्होंने वीरवार को मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन दिनों कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि कोविड वैक्सीनेशन से नुकसान हो रहा है. ये बातें बिल्कुल भ्रामक हैं, जबकि कोविड वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कारगर सिद्ध हुआ है.
इसके अलावा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है और जिले में कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चली हुई है. उन्होंने कहा कि डीसी किन्नौर के साथ उन्होंने भी कोविड वैक्सीन लगवाई है और करीब 24 घण्टे बाद भी उन्हें इस वैक्सीन से किसी प्रकार से बुखार व किसी दूसरी प्रकार का विपरीत प्रभाव नही दिखा है.उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह
अवनींद्र शर्मा ने कहा कि कुछ लोग कोविड वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं कि कोविड वैक्सीन से लोगों को नुकसान हो रहा है. यह बात बिल्कुल गलत है और वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरी तरह कारगर है.
लोगों से की अपील
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र सुरक्षा कवच है, जिससे टिका के बाद व्यक्ति को यदि कोविड हो जाये तो व्यक्ति के शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. ऐसे में उन्होंने जिला के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में जितने भी लोग कोविड वैक्सीन के लिए कोविड पोर्टल में रजिस्टर्ड हैं वे बिना किसी संकोच के वैक्सीन लगाने जाए और अफवाहों पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए PM स्वनिधि योजना बनी वरदान, जानें कुल कितने लोगों को मिला लाभ