ETV Bharat / city

सौदान सिंह हिमाचल बीजेपी के चुनाव प्रभारी नियुक्त, देवेंद्र सिंह राणा सह प्रभारी - himachal bjp election incharge

Himachal Pradesh Assembly Election 2022, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, देवेंद्र सिंह राणा को सह प्रभारी बनाया गया है. यह नियुक्ति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से की गई है. इस संबंध में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने नियुक्त आदेश जारी किए हैं.

Saudan Singh appointed election in charge
सौदान सिंह (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 3:52 PM IST

शिमला: इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारी अंतिम चरण पर है. भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह हिमाचल के चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा देवेंद्र सिंह राणा (devender singh rana) को सह प्रभारी नियुक्त किया गया. लंबे समय तक भाजपा के सह संगठन मंत्री रहे सौदान सिंह वैसे तो संघ के स्वयंसेवक हैं. वह मूलतः मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्थित कागपुर गांव के रहने वाले हैं. इससे पहले भी कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं.

सौदान सिंह का कहना है (election in charge of Himachal BJP) कि सरकार से सरकार नहीं आती, आप को पुनः सरकार बनाने के लिए बूथों पर सक्रिय होना होगा. इसी के चलते भाजपा ने हिमाचल में भी किसी भी मंडल अध्यक्ष या मंडल महामंत्री को चुनाव नहीं लड़वाने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री रहते सौदान के पास उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, उत्तरांचल और बिहार का प्रभार रहा है. करीब 2 दशकों तक छत्तीसगढ़ में उनका वर्चस्व रहा, लेकिन 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद उन्हें (himachal bjp election incharge) राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और इन राज्यों के प्रभारी पद से हटा दिया गया था.

Saudan Singh appointed election in charge
सौदान सिंह हिमाचल बीजेपी के चुनाव प्रभारी नियुक्त

इसके बाद सौदान सिंह को (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब सौदान सिंह हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी होंगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नवंबर में चुनाव होने हैं. जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम जयराम ठाकुर को प्रदेश चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया हैं.

ये भी पढ़ें- कुशल जेठी का BJP पर तंज, कहा भ्रष्टाचार के आरोप के बावजूद बिंदल को बनाया चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष

शिमला: इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारी अंतिम चरण पर है. भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह हिमाचल के चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा देवेंद्र सिंह राणा (devender singh rana) को सह प्रभारी नियुक्त किया गया. लंबे समय तक भाजपा के सह संगठन मंत्री रहे सौदान सिंह वैसे तो संघ के स्वयंसेवक हैं. वह मूलतः मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्थित कागपुर गांव के रहने वाले हैं. इससे पहले भी कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं.

सौदान सिंह का कहना है (election in charge of Himachal BJP) कि सरकार से सरकार नहीं आती, आप को पुनः सरकार बनाने के लिए बूथों पर सक्रिय होना होगा. इसी के चलते भाजपा ने हिमाचल में भी किसी भी मंडल अध्यक्ष या मंडल महामंत्री को चुनाव नहीं लड़वाने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री रहते सौदान के पास उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, उत्तरांचल और बिहार का प्रभार रहा है. करीब 2 दशकों तक छत्तीसगढ़ में उनका वर्चस्व रहा, लेकिन 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद उन्हें (himachal bjp election incharge) राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और इन राज्यों के प्रभारी पद से हटा दिया गया था.

Saudan Singh appointed election in charge
सौदान सिंह हिमाचल बीजेपी के चुनाव प्रभारी नियुक्त

इसके बाद सौदान सिंह को (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब सौदान सिंह हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी होंगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नवंबर में चुनाव होने हैं. जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम जयराम ठाकुर को प्रदेश चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया हैं.

ये भी पढ़ें- कुशल जेठी का BJP पर तंज, कहा भ्रष्टाचार के आरोप के बावजूद बिंदल को बनाया चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष

Last Updated : Aug 25, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.