शिमलाः राजधानी शिमला के रिज मैदान में प्रदेश की जयराम सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जनसभा को संबोधित किया.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जयराम सरकार को 2 साल कार्यकाल के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश की जनता के दुखों को दूर करने के लिए और सुखों को पास लाने के लिए काम किया. सरकार की ओर से चलाई लगाई योजनाओं का आम जनमानस को फायदा मिल रहा है.
सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल में जब भी भाजपा का शासन आया. भाजपा के नेताओं ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए अहम भूमिका अदा की है. भाजपा के नेताओं ने प्रदेश के सभी जिलों को समान भाव से विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है.
इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा ने हिमाचल में अब तक 17 साल तक शासन किया जब्कि कांग्रेस ने 55 साल तक शासन किया है. कांग्रेस ने 55 साल के शासन में हिमाचल के साथ भावात्मक शोषण किया. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में प्रदेश को भावनाओं में भटकाया. प्रदेश में भ्रष्टाचार और क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में समान विकास किया. पूर्व भाजपा के मुख्यमंत्रियों के काम हो या वर्तमान के जयराम ठाकुर से लोगों को लाभ मिल रहा है. और भाजपा के पीएम रहे अटल बिहारी वाजेयपयी और वर्तमान पीएम मोदी ने प्रदेश के विकास के लिए अहम भूमिका अदा की.
इंवेस्टर्स मीट पर भी बोले- प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में हर नौजवान को रोजगार मिले इसके लिए जयराम सरकार ने इंवेस्टर्स मीट आयोजित की. जिसके तहत हिमाचल नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा. इंवेस्टर्स मीट का परिणाम है कि इस कार्यक्रम के बाद पीटर हॉल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंवेस्टर्स से मिलेंगे और दस हजार करोड़ से बड़ी इंवेसट्मेंट हिमाचल प्रदेश की सरकार पूरी करने वाली है.
चुनावों में भाजपा ने लहराया परचम
सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और प्रदेश के चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. इसके लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्त्तायों की मेहनत की भी सरहाना की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा और प्रदेश के चुनाव और उपचुनाव में भारी बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज करवाई है. और कई कांग्रेस के नेताओं को उनके अपने गांव के बूथ पर ही हराया है.
बता दें कि दो साल के कार्यकाल के जश्न कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हुए हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री और अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दो साल कैसा है प्रदेश का हाल! जयराम सरकार के वायदे कितने पूरे कितने अधूरे?
ये भी पढ़ें- संघ की जमीन से सत्ता के आसमान तक जयराम ठाकुर का सियासी सफर