शिमला/रामपुरः कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. राजधानी शिमला के रामपुर में महिलाएं मास्क बनाने का काम कर रही है. भाजपा नेत्री रामपुर बुशहर सुष्मा मखैक के नेतृत्व में रामपुर की पंचायत स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता महिलाएं मास्क बनाने का कार्य में जुटी हुई हैं.
सुष्मा मखैक ने बताया कि पंचायत स्तर पर महिलाओं को मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया गया है और अब बनाए गए मास्क को गांव के लोगों में बांट जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह कार्य रामपुर की सभी पंचायतों में किया जा रहा है.
![rampur free mask distribution](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6974677_967_6974677_1588070519085.png)
सुष्मा मखैक ने बताया कि गांव की सभी महिलाओं ने मास्क बनाने में अपना योगदान दे रही हैं. अभी तक लगभग 6 हजार मास्क तैयार कर दिए गए हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ बाजारों व राहगीरों को भी वितरित किए गए हैं.
बता दें कि करोना महामारी से निपटने के लिए गांव की महिलाएं भी अपनी अहम भूमिका निभाग रही हैं. जहां आए दिन लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहरों तक नहीं जा पा रहे हैं और मास्क पहनना जरूरी है. ऐसे में महिलाएं मास्क गांव में ही मुहैया करवा रही है. इतना ही नहीं, महिलाएं गांव को सेनिटाइज करने व साफ-सुथरा रखने में भी अपना योगदान दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान से कोरोना जंग का हीरो बना हिमाचल, पीएम मोदी ने भी की तारीफ