कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने (road accident in himachal) का नाम नहीं ले रहे. इस साल अब तक विभिन्न दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में हर रोज औसतन तीन लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. ताजा मामला जिला सोलन का है. यहां सुबाथू-कुनिहार मार्ग (road accident on subathu kunihar road) पर तेल का टैंकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ गंभर नदी में जा गिरा. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार टैंकर सुबाथू से कुनिहार की ओर जा रहा था. इस दौरान उतराई में अनियंत्रित होकर टैंकर गंभर नदी पर बने पुल के नीचे जा गिरा. हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से ट्रक को नदी से बाहर निकाला गया.
थाना प्रभारी राकेश रॉय ने (sho rakesh roy on accident) घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. गौर रहे हाल ही में गंभर पुल से एक कार नदी में जा गिरी थी. हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले भी कई वाहन गंभर पुल से नीचे नदी में गिर चुकी है, फिर भी हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भरमौर: रावी नदी में समाई कार, वाहन में सवार लोगों की तलाश में जुटी पुलिस