ETV Bharat / city

शिमला से चंडीगढ़ जा रही CTU की बस वाकनाघाट में पलटी, 13 लोग घायल - सोलन में सड़क हादसा न्यूज

शनिवार को शिमला से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की बस वाकनाघाट के रांगी ढाबा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर लुढ़क गई. बस में करीब 30 सवारियां सवार थी, जिसमें से करीब 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

road accident in shimla
सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 8:51 AM IST

सोलन: शनिवार को शिमला से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की बस वाकनाघाट के रांगी ढाबा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में करीब 30 सवारियां सवार थी, जिसमें से 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

बता दें कि जिस स्थान पर ये हादसा हुआ है वहां सड़क थोड़ी तंग है, जिससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. हादसे में 30 सवारियों में से 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों से 5 लोगों को आईजीएमसी और आठ लोगों को कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.

वीडियो.

डीएसपी मुख्यालय योगेश जोशी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 30 सवारियां सवार थी और बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही. तभी वाकनाघाट के रांगी ढाबा के पास ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क पर पलट गई. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

सोलन: शनिवार को शिमला से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की बस वाकनाघाट के रांगी ढाबा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में करीब 30 सवारियां सवार थी, जिसमें से 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

बता दें कि जिस स्थान पर ये हादसा हुआ है वहां सड़क थोड़ी तंग है, जिससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. हादसे में 30 सवारियों में से 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों से 5 लोगों को आईजीएमसी और आठ लोगों को कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.

वीडियो.

डीएसपी मुख्यालय योगेश जोशी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 30 सवारियां सवार थी और बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही. तभी वाकनाघाट के रांगी ढाबा के पास ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क पर पलट गई. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Intro:hp_sln_03_kandaghat_raangi_dhaba_ctu_bus_accident_30_passengers_13_injured_no_casulity_av_10007

Hp#solan#accident#CTU Volvo bus#kandaghat#13 injured

शिमला से चंडीगढ़ जा रही CTU की बस पलटी, 30 लोग थे बस में सवार.....10-12 लोगों को आई है मामूली चोटे...जानमाल का कोई नुकसान नही...प्रशासन मौके पर

:-कंडाघाट और शिमला अस्पताल ले जाये गए है जख्मी

शिमला से चंडीगढ़ जा रही CTU की बस अचानक वाकनाघाट से आगे रांगी ढाबा के पास नियंत्रण खो बैठने के कारण पलट गयी ।

बस में करीब 30 सवारियां सवार थी, जिनमें से करीब 13 लोगों को मामूली चोटें आई है। घायलों को कंडाघाट और शिमला अस्पताल ले जाया गया है।

Body:

बता दें कि जिस स्थान पर ये घटना हुई है वहां जगह तँग होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठते है, वहीं शिमला से चंडीगढ़ जा रही CTU की बस भी नियंत्रण खो बैठी, जिस कारण बस घटना का शिकार हो गयी,गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Conclusion:

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय योगेश जोशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि वाकनाघाट से पीछे रांगी ढाबा के पास बस की दुर्घटना होने की सूचना मिली,जिस पर उन्होंने मौक़े पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की।उन्होंने बताया कि CH 01 GA 1453 CTU की वॉल्वो बस शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी,चालक नियंत्रण खो बैठा जिस कारण बस दीवार की तरफ पलट गयी और हादसे का शिकार हो गयी,हादसे में 13 लोगों को मामूली चोटें आई है जिनमें से 5 लोग आईजीएमसी शिमला और 8 लोगो को कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानिमाल का नुकसान नही हुआ है।
Last Updated : Dec 8, 2019, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.