सोलन: शनिवार को शिमला से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की बस वाकनाघाट के रांगी ढाबा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में करीब 30 सवारियां सवार थी, जिसमें से 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बता दें कि जिस स्थान पर ये हादसा हुआ है वहां सड़क थोड़ी तंग है, जिससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. हादसे में 30 सवारियों में से 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों से 5 लोगों को आईजीएमसी और आठ लोगों को कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.
डीएसपी मुख्यालय योगेश जोशी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 30 सवारियां सवार थी और बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही. तभी वाकनाघाट के रांगी ढाबा के पास ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क पर पलट गई. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.