शिमला: क्षेत्र के बड़ागांव के पास शोघी-मेहली बाइपास सड़क पर सेब से भरे एक ट्रक के पलटने का मामला सामने आया है. हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मार्ग बाधित होने की वजह से राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा.
बता दें कि दुर्घटनागस्त ट्रक सेब लेकर अप्पर शिमला से सोलन की ओर जा रहा था, तभी बड़ागांव के पास शोघी-मेहली बाइपास सड़क पर उसका संतुलन बिगड़ने से ट्रक सड़क पर पलट गया. इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैफिक को न्यू आईएसबीटी-खलीणी सड़क की तरफ डाइवर्ट किया. वहीं, बारिश होने की वजह से सड़क पर बिखरें सेब के बॉक्स बर्बाद हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में पानी के तेज बहाव के कारण खड्ड में फंसा बुजुर्ग, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला