शिमला: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए रिज मैदान पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. शनिवार को रिज मैदान में पुलिस जवान कदम से कदम मिला कर अभ्यास करते दिखे. पहले दिन पुलिस जवान, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस बैंड व एनएसएस और एनसीसी के कैडेट ने परेड कर खूब पसीना बहाया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर रिज मैदान पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. एक ओर जहां देशभक्ति से भरपूर संस्कृति कार्यकम पेश होते हैं. वहीं, पुलिस परेड का आयोजन भी होता है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के लेकर अधिकारियों ने दिश-निर्देश भी जारी किए हैं.
शहर में महापुरूषों के सभी स्थल, स्मारकों का रंग-रोगन, साफ-सफाई करने के काम भी शुरू हो चुके हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिमला के रिज मैदान में समारोह होगा. कार्यक्रम में कोई परेशानी पेश न आए इसक लिए कई अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
ये भी पढ़े- सीएम मनोहर लाल खट्टर के विवादित बोल, कहा- अब हम भी ला सकते हैं कश्मीरी बहू