शिमलाः प्रदेश ही नहीं, पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में कई संस्थाएं व व्यक्ति खुद भी अपने स्तर पर अन्य लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जरूरतमंदों की जितनी हो सके मदद करें.
इसी क्रम में एक मिसाल शिमला के नजदीकी मशोबरा के निवासी शेर सिंह ने पेश की है. मशोबरा के साथ लगती मूलकोटी और सिपुर आदि पंचायतों के दूरदराज गांवों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए शेर सिंह इस कर्फ्यू के दौरान मददगार साबित हो रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांवों के बुजुर्ग व अस्वस्थ नागरिक कर्फ्यू के दौरान अपनी पेंशन लेने के लिए करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर बाजार जाने को मजबूर हैं. ऐसे हालात में शेर सिंह अपने वाहन से बुजुर्ग व अस्वस्थ नागरिकों को निशुल्क पेंशन लेने के लिए ले भी जाते और वापस लेकर भी आते हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए राशन और दवाईयां मशोबरा बाजार से दूर गांवों तक पहुंचा रहे हैं.
शेर सिंह ने कहा कि इस संकट के समय में कई लोगों को खाने-पीने के लिए भी तरसना पड़ रहा है. इसको देखते हुए जितना हो सके हमें मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता करनी चाहिए. कोरोना वायरस की महामारी के देखते हुए हम सभी लोगों को अपने स्तर पर जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- पूर्व मेयर संजय चौहान ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- राशन बांटने में नाकाम साबित हुआ प्रशासन