शिमला: हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार के द्वार खुलने वाले हैं. जल शक्ति विभाग में 1578 पद भरने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा 2322 पद भरने को भी मंजूरी दी गई है. यह जानकारी जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने विधानसभा में दी.
विधायक होशियार सिंह के प्रश्न का जवाब देते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया है कि विभाग में सात हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004-05 में सरकार ने फैसला लिया था कि दैनिक वेतन भोगी और वर्क चार्ज के पद सेवानिवृत्ति के साथ ही समाप्त हो जाएंगे.
वर्तमान में 12 हजार से अधिक योजनाएं कार्य कर रही हैं. जल जीवन मिशन में कई और योजनाएं भी आई हैं. ऐसे में रिक्त हो रहे पदों की प्रतिपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में चार हजार पद भरने की घोषणा की है.
राकेश सिंघा ने पूछा कि जल शक्ति विभाग में कसुम्पटी डिवीजन में मई जून जुलाई अगस्त महीने का वेतन नहीं मिला है. इस पर महेंद्र सिंह ने कहा कि हम सदन को हल्के में नहीं ले रहे हैं. जहां तक कसुम्पटी डिवीजन की बात है तो इस मामले को गंभीरता से देखेंगे.
इसके अलावा महेंद्र सिंह ने कहा कि जिला किन्नौर में एक्सपोर्ट क्वालिटी का सेब विकसित करने को बनेगा क्लस्टर, केंद्र सरकार द्वारा 50 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकर किया गया. उन्होंने कहा कि निचले हिमाचल में बागवानी को विकसित करने करने के लिए शिव प्रोजेक्ट के तहत बेहतर कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जय हिंद! 12,270 फीट पर छात्रों ने एकजुट होकर गाया राष्ट्रगान, आप भी सुनें